मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 सितंबर 2024 शनिवार

//////////////////////////////

सही गुणवत्ता की खाद किसानों को मिले, नकली खाद पर कार्यवाही करें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑनलाइन वीसी के माध्यम से सभी जिलों की उर्वरक व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सही गुणवत्ता की खाद किसानों को मिले। साथ ही नकली खाद के संबंध में जांच कर तुरंत कार्यवाही करें। प्रदेश में पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध है। इसका सही तरीके से वितरण किया जाए। खाद अधिक कीमत पर न बीके। साथ ही नकली खाद न बीके। इसका ध्यान रखें। प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए।

सोयाबीन खरीदी के लिए पंजीयन चल रहा है। उपार्जन का कार्य सुव्यवस्थित तरीके से हो। फसल खराब होने पर फसल बीमा के अनुसार आकलन करें। वर्षा के बाद खराब हुई सड़क को तुरंत ठीक करें। वीसी के पश्चात सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कृषि विभाग को निर्देश दिए गए की नैनो यूरिया का एसीडीओ के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इसका लाभ प्राप्त करें। इसके साथ ही नकली खाद की जांच के लिए एक लैब का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। जिससे मंदसौर में भी खाद की जांच के लिए लैब स्थापित हो सके। इस दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन मौजूद थे।

=======

गरबा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए : कलेक्टर

गरबा आयोजन कर्ता के साथ विशेष बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में गरबा आयोजन कर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई।

=======

सोयाबीन और अन्य फसलों के मुआवजे और बीमा, राहत प्रदान करे सरकार विधायक श्री जैन

मंदसौर – पिछले 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश से किसानो की नष्ट हो चुकि सोयाबीन और अन्य फसलों के मुआवजे और बीमा प्रदाय के संबंध में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर मंदसौर को पत्र प्रेषित कर मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने मांग की श्री जैन ने कहा कि मुझे आशा है कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही किसानो की समस्या को समझ कर राहत प्रदान करेगी

==========

अपने ही बेटे और काका पर हमला

पिपलिया मंडी । गांव जलोदिया में बाप और भतीजे ने गुंडों से मिलकर अपने ही बेटे और काका पर हमला कर दिया । हमलावरों ने चाकू व गुप्ती से अपने ही बेटे के गले पर किया वार और पिस्टल से फायर कर दहशत का माहोल बनाया। सत्येंद्र नामक युवक गंभीर रूप से घायल।

============

छात्र भविष्य सोलंकी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयन

सीतामऊ -आदर्श उ.मा.वि के छात्र भविष्य सोलंकी का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयन यह प्रतियोगीता 28,29 सितंबर को गुना में आयोजित हो रही है छात्र की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बंशीलाल बारीवाल सीतामऊ तहसील खेल प्रभारी श्री नितेश मकवाना, प्राचार्य श्री मुकेश कारा, संचालक सत्यप्रकाश त्रिवेदी, नरेन्द्र दुबे सीतामऊ विकास खंड के पी. टी. आई नरेंद्र सिसोदिया,बास्केटबॉल क्लब सीतामऊ एवं आदर्श उ.मा.वि. सीतामऊ स्टाफ , परिवार जनो ओर इष्ट मित्रो ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ओर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

================

जिले की वर्षा स्थिति

गांधी सागर बांध का जल स्तर 1310.78 फीट पहुँच गया है वही मंदसौर 747 एमएम, सीतामऊ 901 एमएम, सुवासरा 911 एमएम, गरोठ 850 एमएम, भानपुरा 769 एमएम,मल्हारगढ़ 847 एमएम, धुंधडका 883 एमएम, शामगढ़ 1157 एमएम, संजीत 705 एमएम, कयामपुर 754 एमएम वर्षा दर्ज हो चुकी है इसमें से सबसे हाई रेस्ट वर्षा शामगढ़ में दर्ज की गई

============

अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के आरोप से आरोपीगण दोषमुक्त

मंदसौर। अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश महोदय (एन.डी.पी.एस.एक्ट) मंदसौर द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय में श्यामलाल व अन्य चार आरोपीगणो को पुलिस थाना नारायणगढ़ के अपराध क्रमांक 398/2015 में धारा 8/15/29 एन.डी.पी.एस.एक्ट के अपराध से दोषमुक्त किया। अभियोजन द्वारा आरोपीगण से 02 क्विंटल 03 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त करना बताकर अपनी और से न्यायालय में 49 दस्तावेज मौके की कार्यवाही के प्रस्तुत किए तथा अभियोजन द्वारा 09 साक्षियों के कथन प्रस्तुत किए परंतु अभियोजन अपना मामला शंका से परे प्रमाणित करने में असफल रहा। आरोपीगण की वरिष्ठ अभिभाषक श्री एम. के. कुरैशी, फिरोज खान, महावीर सिंह बोराना, अख्तर खान एडवोकेट मंदसौर द्वारा साक्षीयो का सूक्ष्मता से प्रतिपरीक्षण करते हुए तर्क प्रस्तुत किये जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में पाया कि, पुलिस थाना नारायणगढ़ द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के आज्ञापक आदेशों का पालन नहीं किया है तथा मौके की जप्ति संबंधी कार्यवाही सिद्ध नहीं होने से मुख्य अभियुक्त श्यामलाल सहित अन्य अभियुक्तगणो को दोषमुक्त किया। मुख्य आरोपी श्यामलाल की और सफल पैरवी वरिष्ठ अभिभाषक श्री एम. के. कुरैशी, फिरोज खान, महावीर सिंह बोराना, अख्तर खान एडवोकेट मंदसौर द्वारा की गई।

========

तलवार लेकर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को 7 वर्ष का कारावास
मंदसौर। दिनांक 06.08.2018 को फरियादी महेश ने जिला चिकित्सालय मंदसौर मे इस आश्य की देहाति नालसी लेखबद्ध कराई थी, ग्राम राकोदा मे वह निवास करता है, और खेती का काम करता है, उसके दादा द्वारा भाईयो के मध्य बंटवारा आदि कर दिया गया था किन्तु उसके काका का लड़का पंकज बराबर हिस्सा न मिलने के कारण उससे रंजिश रखता है, उसी बात को लेकर शाम को 8 बजे उसके भतीजे अभिषेक का फोन आया और उसने बताया कि पंकज काका घर के बाहर हाथ मंे तलवार लिये हुए गाली गलोच कर रहा है, और बोल रहा है कि महेश कहा है, आज उसे तलवार से काट दूंगा, ऐसा सुनते ही महेश अपने घर आया तो देखा की पंकज अपने हाथ मे लोहे की तलवार लेकर खडा था, तथा उसके काका सुरेश व काकी सुमित्राबाई एवं घर के सदस्य भी थे, उसने पंकज से पूछा की क्या हो गया, तो पंकज ने उसे मां बहिन की अशलील गालियां देकर बोला की तुझे जान से खत्म कर देगे उसी समय उसके काका सुरेश ने पीछे से पकड लिया पंकज ने तलवार की मारी जिससे उसे हाथ मे लगी उसने अपना बचाव किया तो उसकी उंगली व कलाई मे तलवार की लगी उसी समय उसकी मां शकुतंला बाई बीच बचाव करने आई तो उसकी मां को भी पंकज ने तलवार से मारी जिससे उसके मां के सिर मे लगी, उसका भाई दोडकर आया तो उसकी काकी सुमित्राबाई ने राजेश को पकड लिया और पंकज ने तलवार से उसके भाई राजेश को तलवार से मारा जिससे राजेश के हाथ मे लगी। आरोपीगण बोल रहे थे कि आज तो बच गये पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगे। इन देहाति नालसी के आधार पर थाना भावगढ़ पर धारा 323, 294,324,506,307,34, भा०द०स० के तहत् मामला दर्ज किया गया तथा भावगढ़ पुलिस द्वारा न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। अभियोजन पक्ष ने अपने समस्त दस्तावेज एवं जब्त हथियार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपनी और से कुल 12 साक्षीयो के कथन न्यायालय में करवाये गये तथा मामला पूर्णतया प्रमाणित किया गया। अभियोजन पक्ष के दस्तावेज व बयानो पर न्यायालय द्वारा विश्वास करते हुए न्यायालय चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मंदसौर (पीठासीन न्यायाधीश विवेक बुखारिया) द्वारा आरोपी पंकज, सुरेश, सुमित्राबाई, निवासी ग्राम राकोदा को 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पांच पांच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उपरोक्त मामले में म०प्र० शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता भगवतीलाल शर्मा, तेजपालसिंह शक्तावत, भगवानसिंह चौहान, द्वारा सफल पैरवी की गई।—————————————–
छुरा मारने के विवाद में आरोपीगण को दो वर्ष का सश्रम कारावास व 2 हजार रूपये के दण्ड़ की सजा सुनाई

मन्दसौर। दिनांक 26/09/2019 को फरियादी मुकेश पिता कांतीलाल शर्मा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट की गई कि उसने गांव तितरोद के फकरू को 10,000/- रूपये उधार दिये थे जिसकी मांग करने पर आरोपी फकरू ने फरियादी को कहा कि वह उसकी दुकान पर आकर पैसे ले लेवे, तो फरियादी उसकी दुकान पर गया तो आरोपी फकरू उसकी दुकान के अंदर गया, और अंदर से एक छुरा निकाल कर लाया तथा एक अन्य आरोपी बाबु ने उसे पकड़ लिया तभी आरोपी फकरू ने उसे माँ बहिन की अश्लील गालियां दी तथा जान से मारने की नियत से उस पर वार कर दिया जिससे उसके दोनो हाथो में चोट आई। फरियादी चिल्लाया तो गांव के कन्हैयालाल, रामु, प्रकाश वहां आ गये जिन्हें देखकर आरोपीगण फरियादी को छोड़कर गाली गलोच कर व जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सीतामऊ द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध धारा 307, 324, 294, 506, 34 भा.द.वि. के तहत् मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में अभियोगपत्र पेश किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में कुल 8 साक्षीयों के बयान कराये गये तथा न्यायालय के समक्ष जब्त लोहे का छुरा, खुन से सने कपड़े व खुन लगी मिट्टी भी बतौर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की गई। न्यायालय द्वारा अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत दस्तावेज, साक्ष्य आदि से सहमत होते हुए तथा उन पर विश्वास करते हुए न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, के अतिरिक्त न्यायाधीश द्वारा मंदसौर म.प्र. पीठासीन अधिकारी श्री मुनेन्द्र सिंह वर्मा आरोपी फकरू व बाबू को दो वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रुपये. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। मामले में पैरवी शासकीय अधिवक्ता भगवतीलाल शर्मा, तेजपाल सिंह शक्तावत एवं भगवानसिंह चौहान द्वारा की गई।
==========

विनर क्लब द्वारा आयोजित ‘संजा’ प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 23 प्रतिभागी ले रहे भाग

मन्दसौर। नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी द्वारा भारत का लोक पर्व ‘‘संजा’’ पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ कुमावत धर्मशाला पर हुआ। इस प्रतियोगिता में जिसमें 23 प्रतिभागी भाग ले रहे है जिनके द्वारा परम्परा अनुसार गोबर से संजा मनाई जाएगी। विजेताओं को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। संजा प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी श्वेता कपूर, पूर्णिमा सोनी के आतिथ्य में हुआ।
शुभारंभ अवसर पर श्वेता कपूर ने कहा कि भारतीय परम्परानुसार गोबर से संजा माता को सजाना और किला कोट बनाया जाता है। इसी परम्परा को जीवित रखनेे हेतु क्लब द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। संजा पर्व हमें पर्यावरण व अपने परिवेश से जोड़ने का पर्व है लेकिन इलेक्ट्रानिक युग में भौतिक साधनों के चलते हमें अपने लोक पर्वों की अनदेखी करने लगे है। ऐसे में विनर क्लब हमारे लोक पर्वों को विधि विधान से मनाने व उनकी गरिमा बनाये रखने का प्रयास सदैव से करता आया है।
प्रतियोगिता का शुभारं
भ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ मधु नाराणिया, सुनीता कुमावत, निशा कुमावत, शशि झलोया, आरती दवे, सीता कच्छावा, मालती गेहलोद, राखी मण्डोवरा, सुधा मुंगड़, पूजा सेन ठाकुर, सीमा चौरड़िया, कु. प्राची कुमावत सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना गुप्ता ने किया व आभार मालती गेहलोत ने माना।
=============
लोभ के कारण धर्म आराधना का फल नहीं मिलता, लोभ से बचे-साध्वी रमणीककुंवरजी म.सा.
मंदसौर। अधिकांश मनुष्य लोभ की कामना को लेकर धर्म आराधना करते है। लोभ की प्रवृत्ति मनुष्य को उसकी धर्म आराधना का फल नहीं मिलने देती है। जब भी हम कोई मंदिर या धर्मस्थान पर जाते है तो धन सम्पत्ति परिवार का सुख या पुत्र कामना के लिये प्रार्थना करते है यह हमारे लोभ की प्रवृत्ति है मनुष्य को अपनी लोभ की प्रवृत्ति से बचना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी के जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि हम लोभ की प्रवृत्ति को छोड़कर ही धर्म करे तथा प्रभु भक्ति में संलग्न होवे तथा दान पुण्य करे। संचालन पवन जैन एचएम ने किया।
भक्ति में प्रदर्शन नहीं करें- साध्वीजी ने कहा कि प्रभु भक्ति में सादगी होना चाहिये न कि धन वैभव सम्पत्ति का अनावश्यक प्रदर्शन। आपने भक्ति में अनावश्यक प्रदर्शन पर कहा कि भक्ति अंतर आत्मा की विषय वस्तु है न कि बाहर की। हम प्रभु भक्ति मन से करे प्रदर्शन से नहीं। आपने इस अवसर पर प्रभु महावीर के अनुयायी दशाभद्र राजा का वृतान्त भी बताया। जिन्होनंे  पहले तो धन वैभव का प्रदर्शन किया लेकिन बाद में धन वैभव को छोड़ संयम ग्रहण कर लिया। उस राजा की भक्ति को देख इन्द्र ने भी पूरे मनोभाव से उसकी भक्ति भावना से अनुमोदना की।
8 अक्टूबर को केसर कुंवरजी म.सा. की 34वीं पुण्यतिथि पर सामूहिक एकासने- साध्वी श्री केसरकुंवरजी म.सा. की 34वीं पुयतिथि दिनांक 8 अक्टूबर को सामूहिक एकासना दिवस के रूप में मनाई जायेगी। इस अवसर पर शासकीय एकासने का आयोजन लाभार्थियों द्वारा होगा जो भी धर्मालुजन एकासने करना चाहते है वे 6 अक्टूबर तक साध्वी श्री चंदनाश्रीजी या श्रीसंघ को नाम लिखावे।
8 नवम्बर को धर्ममुनिजी म.सा. की 50वीं दीक्षा दिवस मनेगा- 8 नवम्बर को तपस्वी जैन संत श्री धर्ममुनिजी म.सा. का 50वां दीक्षा दिवस सामूहिक एकासना दिवस के रूप में मनाया जायेगां धर्मालुजन के द्वारा 5-5 सामायिक कर एकासने किये जायेंगे। धर्मालुजन सामूहिक एकासने करने का धर्मलाभ ले।
———
योगरूचि विजयजी ने तीन आगमों का वाचन कर जीव दया की महत्ता बताई
मन्दसौर। नईआबादी आराधना भवन मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजय जी म.सा. के द्वारा 45 जैन आगमों (शास्त्रों) की वाचना की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन 3-3 जैन आगम की वाचना हो रही है। कल संतश्री ने दशाश्रुत स्कंध, व्यवहार सूत्र, बवह, कल्पसूत्र का वाचन किया और इन तीनों शास्त्रों में जो महत्वपूर्ण संदेश है उसे धर्मालुजनों को बताया। संतश्री ने धर्मसभा में जीव दया की महत्ता बताते हुए कहा कि साधु व श्रावक दोनों की जीव दया भिन्न होती है, गृहस्थ जीवन में रहते हुए पुरी तरह से जीव हिंसा के पाप से मनुष्य दूर रहे यह संभव नहीं है। न चाहते हुए भी मनुष्य को जाने अंजाने में सूक्ष्म या पंचेन्द्री हिंसा का पाप लगता ही है। मनुष्य गृहस्थ जीवन में रहते हुए मात्र 6.25 प्रतिशत ही जीव दया का पालन कर पाता है। साधु साध्वी जिन्होंने संयम लिया है तथा जैन धर्म व दर्शन के ज्ञान रखने वाले संयमी ही पूरी तरह से जीव हिंसा केपाप से बच पाते हे। संतश्री ने कहा कि ब्रह्मचर्य का पालन नहीं करने के कारण प्रतिदिन पति पत्नी को भी काम क्रिड़ा के कारण असंख्य सूक्ष्म जीवों की हिंसा का पाप लगता है। इसलिये पति पत्नी को अनावश्यक पाप से बचना चाहते है किा ब्रह्मचर्य का पालन का प्रयास करे। वे जोड़े जिनकी आयु अधिक है वे ब्रह्मचर्य के पंचकाण लेकर अनावश्यक पाप से बच सकते है। धर्मसभा का संचालन दिलीप रांका ने किया।
===============
 पर्यावरण सुधार हेतु पौधों का संरक्षण आवश्यक- चित्रा मण्डलोई
लायंस क्लब डायनेमिक ने शनि मंदिर परिसर में पौधे व ट्री गार्ड लगाये

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा स्थानीय चन्द्रपुरा स्थित शनि मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण के तहत फलदार पौधे लगाये तथा पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाई गई।
लायंस डायनेमिक अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने कहा कि मात्र पौधे लगाने से हमारा दायित्व  पूर्ण नहीं होता। लगाये गये पौधों का करीब दो वर्ष तक संरक्षण करके ही हम सही मायने में पर्यावरण सुधारने में सहयोग कर पायेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। प्रकृति को हरा भरा बनाये रखना हमारी जवाबदारी है।
कार्यक्रम में प्रेमलता तलेरा, गुणमाला खमेसरा, रंजना प्लास, मनीषा सोनी, प्रीति रत्नावत, रीटा ग्वालियरकर, शोभा अकोलकर, राशि अग्रवाल, सीमा जैन, प्रेमलता पामेचा, संगीता सक्सेना आदि उपस्थित थी।
============

सुवासरा पुलिस की कार्यवाही-बालागंज मोहल्ले से 4 दिन पहले एक सेंट्रो कार चोरी हुई थी जिसे सुवासरा पुलिस ने राजस्थान के कोटा से जप्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}