तहसील स्तरीय राधा बावड़ी परिसर में पटवारी मिलन समारोह आयोजित हुआ संपन्न

/////////////////////////////////////
सीतामऊ 28 सितंबर 2024 / तहसील स्थित राधा बावड़ी परिसर में मंदसौर पटवारी संघ द्वारा पटवारी मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष अश्विन सैनी खंडवा सचिव धर्मेंद्र चौबे देवास रतलाम जिले के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार एवं उनकी टीम तथा मंदसौर से सौरभ भार्गव राकेश पंवार परीक्षित चौहान दिनेश जोशी के आतिथ्य में संपन्न हुआ पटवारी मिलन समारोह में मंदसौर जिले के के लगभग 150 पटवारी उपस्थित थे
समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष श्री सैनी द्वारा पटवारियों की समस्याओं को लेकर अपने उद्बोधन दिए साथ ही उपस्थित पटवारियों ने भी अपनी अपनी समस्याओं को लेकर प्रश्न सांझा किए जिसपर श्री सैनी ने उनकी बातो को सुना वही शेनी ने अपने संघटन से जुड़ने की बात भी कही बैठक में पटवारियों के ऊपर कार्यवाही करने पर भी प्रश्न सांझा किए तथा सरकार के द्वारा 2.0 के अभियान को लेकर भी चर्चा हुई साथ ही 3.0 के अभियान की भी बात सामने आई जिसमे कई प्रकार की जानकारी बताई गई
समारोह में सीतामऊ तहसील अध्यक्ष चंद्रकांत गहलोत राजस्व निरीक्षक राजाराम पाण्डेय कस्बा पटवारी पूर्व पटवारी संघ अध्यक्ष समरथ बैरागी नितेश घाटिया जगदीश बामनिया हितेश पवार जगदीश पाटीदार विनोद दिवाकर सुभाष मोड़ ललित जायसवाल तसुभम राठौर कालू सिंह फौजी कचरुलाल बरगद नारूलाल कटारिया दलौदा सीतामऊ सुवासरा शामगढ़ भानपुरा सहित जिले के कई पटवारी उपस्थित रहे पटवारी मिलन समारोह के बाद सभी ने स्नेह भोज कर अपने अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचे
वही उक्त पटवारी मिलन समारोह में देखने को मिला की जिला पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष नदारद रहे कहीं न कहीं मंदसौर जिले के पटवारीगण अपने जिला अध्यक्ष और उनकी जिला कार्यकारिणी की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है।