किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नम्बर किया जारी

//////////////////////////////////////////////////
फसल बीमा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ मौसम 2024 के अन्तर्गत बीमित किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। किसानों से अनुरोध किया गया है कि उक्त योजना अंतर्गत स्थानीय प्राकृतिक आपदाओं अन्तर्गत अतिवृष्टि से जल भराव के कारण फसल क्षति होने पर फसल बीमा शिकायत करने के लिए टोल फ्री नम्बर 14447 पर संपर्क करें। किसानों द्वारा व्यक्तिगत रूप से 72 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान है। टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाने के उपरान्त ही, योजनान्तर्गत प्रावधान अनुसार फसल नुकसान का सर्वे किया जाएगा उसके बाद क्षति प्रतिशत अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। आवश्यक सहायता हेतु संबंधित बीमा कंपनी कार्यालय एवं स्थानीय कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।