
——————————
शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल ।शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा खुर्द संकुल बालक ताल के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक एवं ऐतिहासिक भ्रमण हेतु राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले पर भ्रमण के लिए ले जाया गया। वहां ऐतिहासिक भवनों का बारीकी से छात्रों द्वारा अवलोकन किया गया, स्कूल के स्टाफ सहित 35 छात्राओं को ऐतिहासिक यात्रा करवाई गई।
इस अवसर पर शाला एसएमसी अध्यक्ष शंकरलाल परिहार एवं शिक्षक गण , भवर लाल चौहान, दिनेश पांचाल, प्रकाश चन्द्र परमार, अशोक कुमार देवड़ा, रमेश सुर्यवशी, सुश्री मोनिका पाठक आदि सहयोगी एवं मार्गदर्शक रहे साथ रहे।
————-+————-+