पंकज बैरागी को कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव पद नियुक्त किया

**********************
सुवासरा।अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव वह मंदसौर जिला कांग्रेस के मुख्य संगठक दिलीप सिंह देवड़ा ने मंदसौर जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए कांग्रेस सेवा दल के जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस में अपनी महत्वपूर्ण पदों पर नवाजा गया वही सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के सुवासरा शहर के कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के सच्चे सिपाही व कांग्रेस के लंबे समय से कांग्रेस के झंडे उठाने वाले भाई पंकज बैरागी को जिला कांग्रेस का महासचिव पद पर नियुक्त किया गया ।
श्री बैरागी ने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी सेवादल के जिला महासचिव के पद पर दी है मै राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव वह मंदसौर जिला कांग्रेस के मुख्य संगठक दिलीप सिंह देवड़ा को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
श्री बैरागी ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर आगामी मिशन 2023 विधानसभा एवं मिशन 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सेवा दल के सच्चे सिपाही कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे वही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस की युग नेत्री श्रीमती सोनिया गांधी एवं युवा तुर्क सांसद राहुल गांधी वह कांग्रेस की आन बान शान एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने वाली प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी वही अच्छे दिन की शुरुआत 2023 से होने जा रही हैं वहीं कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए खड़े रहेंगे चाहे उन्हें इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुतियां भी देनी पड़े तो भी वह संघर्ष करेंगे और संघर्ष करते रहेंगे कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है और निश्चित तौर पर प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में 150 सीटें मध्यप्रदेश में मिलेगी वहीं कांग्रेस के सरकार बनेगी वही भावी मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ शपथ लेंगे इसी विश्वास के साथ हम सब एकजुट होकर कांग्रेस को विजय बनाकर कांग्रेस का परचम लहराएंगे।