समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 सितंबर 2024 शनिवार
//////////////////////////////
कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर किया छात्रों की गतिविधियों का निरीक्षण
डॉ. तोमर ने छात्रों से कहा कि आपको चार महीने के विलेज अटैचमेंट कार्यक्रम के दौरान रबी मौसम में बोई जाने वाली उद्यानिकी फसलों एवं फलदार बगीचों के बारे में किसानों के साथ रहकर दक्षता पूर्वक प्रयोगात्मक जानकारी प्राप्त करना है जिससे आपके ज्ञान में वृद्धि होने के साथ-साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि हो जिससे आप आगे चलकर कृषकों की समस्याओं का समाधान दक्षता पूर्वक कर सकें।
इस दौरान उन्होंने रियावन गांव में अरविन्द धाकड़ के फार्म पर हाईटेक नर्सरी का छात्रों के साथ भ्रमण किया इस दौरान रावे इंचार्ज डॉ. एचपी सिंह केवीके कालूखेड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सर्वेश कुमार त्रिपाठी, वैज्ञानिक डॉ. बरखा शर्मा, डॉ. रामधन घसावा एवं डॉ. अनुज कुमार उपस्थित रहे ।
==================
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की साधारण बैठक 1 अक्टूबर को
मंदसौर-कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने बताया कि जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की साधारण बैठक जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में 1 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी। बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी ।
=============
महान क्रांतिकारी भगत सिंह का जन्म दिवस दशपुर जागृति संगठन द्वारा आज मनाया जाएगा
संगठन के संरक्षक राजाराम तंवर, रविंद्र पांडे, बीएससी सिसोदिया, आशीष बंसल, अरुण गौड़, आरसी पांडे ने निवेदन किया है कि सभी देशभक्त जनता इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करावे। यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।
===========
देवरिया विजय में खेत से लौटते समय महिला के पर गिरी बिजली, गंभीर हालत में मंदसौर रेफर
सुवासरा -थाना क्षेत्र के गांव देवरिया विजय में खेत से लौटते समय श्यामू बाई पति जगदीश बामनिया उम्र 45 साल के पास मे बिजली गिरी बिजली की दहशत से महिला बेहोश हो गई थी जिसे सुवासरा निजी क्लीनिक पर लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर रेफर किया गया।
==========
चलती ट्रेन मे महिला के साथ हुई लूट
शामगढ़ -चलती ट्रेन मे महिला के साथ हुई लूट, लूट के बाद आरोपियों ने महिला से की मारपीट,महिला घायल,महिला ने एमरजेंसी चैन खींचकर बचाई जान ,शामगढ़ GRP ने किया मामला दर्ज महिला राजस्थान सीकर निवासी हैं।
=================
सोनाक्षी बनी छोटू ब्रांड एंबेसडर
आज नगर पंचायत पिपलियामंडी द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत छोटू ब्रांड एंबेसडर चुनने के लिए स्वच्छता अभियान पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तीन चरणों मे 15 विद्यालयों के बीच सम्पन्न करवाई गई, जिसमे प्रथम स्थान पर रही डेफोडिल्स कक्षा 8वीं की छात्रा सोनाक्षी पोरवाल जिसे स्वच्छता का छोटू ब्रांड एंबेसडर की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डेफोडिल्स के विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
===========
मंदसौर जिले में हण्ट प्रतियोगिता का तेलिया तालाब से हुआ शुभारंभ
मंदसौर।विश्व पर्यटन दिवस पर मंदसौर जिले में हण्ट प्रतियोगिता का तेलिया तालाब से शुभारंभ हुआ l इस दौरान मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, जिला अधिकारी एवं बच्चे उपस्थित थे । प्रतियोगिता का समापन नूतन स्टेडियम मंदसौर में हुआ ।
=======================
शामगढ़ से नागपुर ले ज़ा रहा था डोडाचुरा, नागदा स्टेशन पर गिरफ्तार
शामगढ़-नागदा रेल्वे स्टेशन पर बीकानेर बिलासपुर ट्रेन क़े जनरल कोच में संदिग्ध बेग दिखाई देने पर GRP ने ली तलाशी। शामगढ़ से नागपुर ज़ा रहे विक्रम विश्नोई उम्र 22 निवासी ग्राम मोटाई जिला फलोदी राजस्थान को 11 किलो 600 ग्राम डोडाचुरा सहित GRP ने पकड़ा। आरोपी ने बताया की पन्नालाल गुर्जर भानपुरा से डोडा चुरा लेकर नागपुर में ट्रक ड्राइवर को बेचता हूँ। शामगढ़ GRP ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
================
माँ शारदा गरबा मण्डल समिति किटियानी का गठन
लगातार नवे वर्ष धूमधाम से मनेगा गरबा उत्सव
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मेघराज कोठारी ने कहा कि नवरात्रि के ये नौ दिन शक्ति की आराधना के दिन होते है, सच्चे मन से माता के दरबार में भक्ति और आराधना करने से अपार शक्ति, व आत्मबल मिलता है और सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, किटियानी क्षेत्र के सभी भक्तों से सक्रिय सहभागिता एवं धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की है।
ईमानदारी से किया गया संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता – गजराज सिंह सिसोदिया
पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री के नाम, आईएफएमआईएस में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने हेतु मुख्यमंत्री के नाम, 12 एवं 24 वर्ष की मंदसौर जिले की क्रमोन्नति आदेश एवं बकाया डीए व एरियर हेतु श्रीमान जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
इस अवसर पर पेंशन आंदोलन एनएमओपीएस के प्रदेश महामंत्री व रास के प्रदेश उपाध्यक्ष गजराज सिंह सिसोदिया, उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन, जिला संयोजक अनिल सांखला, जिला उपाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह सिसोदिया, जिला सचिव हेमंत सुथार, जिले के वरिष्ठ कैलाश चंद्र गुप्ता, नेपाल सिंह राणावत, मल्हारगढ़ पेंशन आंदोलन ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल सिंह शक्तावत, मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद खटोड़ रास कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चौहान, दलोदा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह आंजना, वरिष्ठ खेल शिक्षक रघुवीर मालवीय, महिला मोर्चा की वरिष्ठ श्रीमती विमल वाणी दुबे, श्रीमती ज्योति चौहान, श्रीमती लीलावती सिसोदिया, श्रीमती किरण भाटी, श्रीमती सुशीला पालड़िया, श्रीमती बिंदिया चौहान, श्रीमती कविता जैन, श्रीमती आशा मेहता, अध्यापक साथी प्रदीप जाटव, गोपाल कृष्ण, राजेंद्र पांडे, गुणवंत जैन, बद्रीलाल किटकर, पारसमल, बी एल सिंनम, आर एन पाटीदार, आर यादव, महेंद्र सिंह तोमर, एस के गुप्ता, जगदीश शर्मा, दीनदयाल बैरागी, धर्मेंद्र चौहान, बलवंत चढ़ावत, हितेश धनोतिया, मेघराजसिंह सिसोदिया सहित साथी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त साथियों को संबोधित करते हुए गजराज सिंह सिसोदिया ने कहा कि – ईमानदारी से किया गया संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता है, पिछले 3 वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन जो पूरे प्रदेश में महाकुंभ के माध्यम से किया जा रहा था, जिसके अंतर्गत मंदसौर जिले से उज्जैन महाकुंभ में लगभग 4000 से अधिक अध्यापक साथी सम्मिलित हुए थे और उस महाकुंभ में पूरे उज्जैन संभाग के लगभग 20 से 25 हजार एनपीएस पीड़ित कर्मचारी उपस्थित हुए थे, उसके बाद आप और हम सब ने लगातार संघर्ष किया, ब्लॉक व मंदसौर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन रेलिया आयोजित की गई और 3 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय आवाहन पर दिल्ली के रामलीला मैदान में लगभग 12 लाख एनपीएस पीड़ित कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की थी, उसी का परिणाम है कि आज भारत सरकार को एनपीएस स्कीम के बजाय यूपीएस स्किम लेकर आना पड़ा, लेकिन साथियों यूपीएस भी हमारे लिए फायदेमंद नहीं साबित हो रही है, उसमें बहुत सी कमियां है यदि वह कमियां दूर नहीं होती है तो यह योजना हमारे लिए किसी काम की नहीं है, हम तो सरकार से यही मांग करते हैं कि हमें तो ना एनपीएस चाहिए, ना यूपीएस चाहिए, हमें तो वही पुरानी पेंशन ओपीएस चाहिए और आने वाले समय में हमें 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली में पुनः एक इतिहास रचना होगा, इस बार देश भर के लगभग 30 से 40 लाख एनपीएस पीड़ित कर्मचारी एकत्रित होंगे और पुरानी पेंशन की आवास को बुलंद करेंगे, आप भी मंदसौर जिले से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुँच कर अपना योगदान दें और पुरानी पेंशन की आवाज को बुलंद करें
उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि भारत सरकार यदि पुरानी पेंशन लागू कर भी देती है तो मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग के नवीन संवर्ग के शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा, क्योंकि शिक्षा विभाग के समस्त नवीन संवर्ग के शिक्षक साथियों की आईएफएमएस में नियुक्ति दिनांक 1-7-2018 अंकित कर रखी है, जिससे हमारी सेवा अवधि की गणना नियुक्ति दिनांक से नहीं हो पाएगी, 20 वर्षों की सेवा शून्य साबित हो रही है इस कारण हमें पेंशन का लाभ नहीं मिल पाएगा, तो आज इस ज्ञापन के साथ एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम भी दिया जा रहा है, उसमें मांग की है कि यदि आप मध्यप्रदेश में जब भी पेंशन योजना लागू करेंगे तो उसका लाभ सभी को मिले इसलिए आईएफएमएस में नियुक्ति दिनांक ही अंकित की जाए, जिस शिक्षक साथी की जो नियुक्ति दिनांक है वही उसमें अंकित करने की कृपा करें
पेंशन आंदोलन के जिला संयोजक एवं रास जिला महासचिव अनिल सांखला ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ज्ञापन के साथ एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम भी दिया जा रहा है, इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की जा रही है कि मंदसौर जिले के 1 जुलाय 2018 के बाद 12 एवं 24 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक साथियों के क्रमोन्नति आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं हुए हैं, जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 3 अक्टूबर 2023 को ही आदेश दे दिए थे की शिक्षा विभाग के सभी 12 व 24 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति दी जाए, मंदसौर जिले में कुछ ही शिक्षकों को इसका लाभ मिल पाया है, जबकि जिले के सैकड़ो शिक्षक साथी अभी भी वंचित है तथा मंदसौर जिले के कई संकुलों में सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त तथा डीएस एरियर भी बकाया है, जिस पर कई साथियों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है, अतः श्रीमान जिलाधीश महोदय से अनुरोध है कि इन स्थानीय प्रकरणों को कृपया टीएल में शामिल कर मंदसौर जिले के सैकड़ो अध्यापकों को लाभ प्रदान करने की कृपा करें
सुशासन भवन मंदसौर में जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी कलेक्टर देव् कुंवर सोलंकी द्वारा ज्ञापन लिया गया।
प्रधानमंत्री के ज्ञापन का वाचन जिला संयोजक अनिल सांखला द्वारा किया गया, मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन का वाचन पेंशन मोर्चा मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल सिंह शक्तावत द्वारा किया गया एवं 12 व 24 वर्ष की क्रमोन्नति हेतु जिलाधीश के नाम के ज्ञापन का वाचन महिला मोर्चा की वरिष्ठ श्रीमती विमलवाणी दुबे द्वारा किया गया। अंत में आभार दलोदा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह आंजना ने माना।
वर्षाकाल समाप्त होने के बाद सड़कों का पेचवर्क होगा
————–
पुनीत कार्य करने के बाद पछताए नहीं, मनोभाव से दान पुण्य करें- योगरूचि विजय
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योग रूचि विजयजी म.सा. ने आराधना भवन नईआबादी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने आगम वाचना अंतर्गत जैन शास्त्रों का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान महावीर के समय राजा क्षणिक का राज्य था उनके राज्य में मनन सेठ था वह अत्यधिक कंजूस प्रवृत्ति का था। वह फटे पुराने कपड़े पहनता था और बहुत ही साधारण खाना खाता था जबकि उसके पास राजा क्षणिक के बराबर धन सम्पत्ति थी उसने एक बार एक मुनि को कुछ लड्डू विरा (दान) दिये। लड्डू विराने के बािद उसे बहुत पछतावा हुआ और वह लड्डू पुनः मुनिश्री क ेपास पहुंच गया। ऐस कर्म करने वाले को कभी भी पुनीत कार्य का फल नहीं मिलता है। जबकि हमें सुबाहुकुमार की भांति दान की प्रवृत्ति रखनी चाहिये। पूर्व भाव में सुबाहुकुमार ने पूरे मनोभाव से खीर दान की थी। जीवन में दान पुण्य करने के बाद पछताओं मत। जो भी हम मनोभाव से दान करते है उसका फल यदि इस भव में मिले न मिले लेकिन अगले भव में अवश्य ही मिलेगा। इसलिये जीवन में दान करने के बाद पछताओं मत। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। प्रभावना चन्द्रकुमार रांका द्वारा वितरित हुई।
———–
तीर्थंकर परमात्मा की स्तुति विशिष्ठ फलदायी होती है- साध्वी रमणीककुंवरजी
श्री विदर्भ जैन इंदौर अध्यक्ष, कोमलप्रकाश जैन पंछी प्रदेश कार्याध्यक्ष व दिलीप जैन प्रदेश महामंत्री पद की लेंगे शपथ
इस समारोह में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन सकल नरसिंहपुरा संस्थान के परम संरक्षक श्री कुन्तीलाल जैन, राष्ट्रीय संरक्षक शैलेश भाई शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हर्ष जैन, महामंत्री श्री रितेष सुरावत, श्री अनिल ‘विशाखा’, डॉ. हेमलता जैन, श्री उमेश जैन भड़का, श्री महावीर जैन दलौदा, श्री निलेश जैन दलौदा सहित राज्य के कई पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित रहेगी।
प्रदेश कार्याध्यक्ष श्री कोमल प्रकाश जैन मन्दसौर ने बताया कि इस समारोह मे शपथ अधिकारी श्री विरेंद्रकुमार जैन एडिशनल कमिश्नर सेंट्रल जी.एस.टी. एवं कस्टम इन्दौर, मुख्य अतिथि गुणायतन तीर्थ सम्मेदशीखरजी के शिरोमणी संरक्षक श्री नवीन गोधा, उद्घाटनकर्ता ट्रस्टी सिद्धक्षेत्र सिद्धवर कुट एवं पूर्व महापौर श्री बाबूलाल जैन बड़वाह एवं विशेष अतिथि इन्दौर नरसिंहपुरा समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जैन होंगे।