मंदसौरमध्यप्रदेश
ग्राम न्यायालय में लंबित मामलों के निराकरण हेतु सुलहकर्ताओं की नियुक्ति हेतु विशेष बैठक का आयोजन


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन तथा जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में दिनांक 27 सितंबर 2024 को महाराणा प्रताप पंचायत भवन, दलौदा में ‘पंचायत आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत ग्राम न्यायालय में लंबित मामलों के राजीनामे के माध्यम से निराकरण हेतु प्रस्तावित सुलहकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थ तिवारी ने उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रतिष्ठित जनों को बताया कि पंचायत आपके द्वारा अभियान का उद्देश्य ग्राम न्यायालयों में लंबित मामलों का सौहार्दपूर्ण एवं आपसी समाधान के माध्यम से निराकरण करना है। इसके अंतर्गत सुलहकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी जो ग्राम स्तर पर आपसी विवादों को हल करने में मदद करेंगे। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा संचालित मध्यस्थता योजना के प्रावधानों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि वह स्वयं प्रशिक्षित मध्यस्थ है और इस विषय पर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सामुदायिक स्तर पर मध्यस्थता के माध्यम से आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देकर विवादों का शांतिपूर्ण समाधान किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, दलौदा टीआई श्री बलदेव चौधरी, पैरा लीगल वालंटियर श्री अजीज खान, नावेद खान एवम अन्य प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थ तिवारी ने उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रतिष्ठित जनों को बताया कि पंचायत आपके द्वारा अभियान का उद्देश्य ग्राम न्यायालयों में लंबित मामलों का सौहार्दपूर्ण एवं आपसी समाधान के माध्यम से निराकरण करना है। इसके अंतर्गत सुलहकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी जो ग्राम स्तर पर आपसी विवादों को हल करने में मदद करेंगे। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा संचालित मध्यस्थता योजना के प्रावधानों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि वह स्वयं प्रशिक्षित मध्यस्थ है और इस विषय पर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सामुदायिक स्तर पर मध्यस्थता के माध्यम से आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देकर विवादों का शांतिपूर्ण समाधान किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, दलौदा टीआई श्री बलदेव चौधरी, पैरा लीगल वालंटियर श्री अजीज खान, नावेद खान एवम अन्य प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे ।