गुम मोबाईल जिला रतलाम, उज्जैन, मंदसौर एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से बरामद
हेमंत सिंह देवड़ा
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा आमजन के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा लाँच CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता से गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु निर्देशित किया गया हैं, जो निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं SDOP श्री अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक श्री विक्रमसिंह चौहान व टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल रतलाम की मदद से थाना नामली क्षैत्र में गुम हुए विवो, ओप्पो एवं अन्य नामी कम्पनियों के कुल 16 एंड्राइड मोबाईल किमती करीबन 2,10,000/-रूपये को जिला रतलाम, उज्जैन, मंदसौर एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से बरामद कर संबंधित मोबाईल धारकों को लौटाये गये हैं।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी, सउनि संतोष अग्निहोत्री, प्र.आर.820 महेन्द्र सिंह, आरक्षक 352 शिवराम मोर्य (CEIR पोर्टल ऑपरेटर), आर.556 कुलदीप व्यास एवं सायबर सेल प्र.आर.725 मनमोहन शर्मा, आरक्षक 218 विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।