समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 अक्टूबर 2023

***********************
जिला धार्मिक उत्सव समिति के द्वारा मां अम्बे की तस्वीरोें का होगा निशुल्क वितरण
मंदसौर। प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी जिला धार्मिक उत्सव समिति के द्वारा नवरात्रि के महापर्व पर मॉ अम्बे की तस्वीरों का निशुल्क वितरण नवरात्रि के प्रथम दिवस 15 अक्टूबर को किया जायेगा। जिला धार्मिक उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व संयोजक वरदीचंद कुमावत ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस 15 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे गांंधी चौराहा स्थित श्री विश्वपति शिवालय पर अतिथिगणों की उपस्थिति में तस्वीरों का वितरण किया जायेगा, जो भी गरबा मण्डल मॉ अम्म्बे क तस्वीर (बड़ी साईज) की लेना चाहते है, वे 13 अक्टूबर की शाम तक जिला अध्यक्ष व जिला संयोजक को अवगत करा देवे।
श्री गुप्ता व श्री कुमावत ने बताया कि जिन गरबा मण्डल के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि जिन महानुभाओं को तस्वीर प्राप्त करना हो वे दूरभाष क्रमांक 8319654305, 9893675622 पर 13 अक्टूबर तक सूचित कर सकते है। इस अवसर पर नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने पर चर्चा की जायेगी। आपने बताया कि सनातन धर्म की आस्था अनुसार मॉ अम्बे की तस्वीर का उपयोग विवेकपूर्ण रूप से करें। रसीद बुक, बैनर, पोस्टर पर माताजी की फोटों नहीं लगावे।
=============================
कलेक्टर श्री यादव ने आठ आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्यलोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत आठ आदतन अपराधीदिनेश पिता गेंदमल बावरी निवासी हरमाला, रामनिवास पिता नानूराम सूर्यवंशी निवासी नैनोरा, राहुलपिता गोपीलाल बावरी निवासी सोंकड़ी, लाडूनाथ उर्फ कालूनाथ पिता वक्तानाथ निवासी रणायरा, वाहिदउर्फ भय्यू पिता बाबरखॉ पठान निवासी सूरजनी, शानू उर्फ शाहनवाज पिता जमीलखॉ पठान निवासी
नाटाराम, सत्यनारायण पिता बगदीराम भोई निवासी सरस्वती नगर बड़ी पुल के पास मंदसौर एवंतूफानसिंह पिता उदयसिंह निवासी बर्डियाऊँचा जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्वसीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैरअनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
===================
लीड बैंक मैनेजर सभी बैंकों में हो रहे लेन देन की मॉनिटरिंग करें : जिला निर्वाचन अधिकारी
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव कीअध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन के लिए सभी बैंकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक केदौरान कलेक्टर ने सभी बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि, बैंकों में प्रतिदिन हो रहे ट्रांजैक्शन को अच्छे से देखाजाए। इसकी निगरानी भी करें। निगरानी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पैसों केलेनदेन में रुटीन के अलावा अगर कोई लेनदेन अचानक से होता है, उसकी भी निगरानी रखें तथा रिपोर्टप्रस्तुत करें। 10 लाख से ऊपर होने वाले लेनदेन के संबंध में विशेष ध्यान रखा जाए। लीड बैंक मैनेजर सभीबैंकों में हो रहे लेनदेन की निगरानी करेंगे तथा इसकी रिपोर्ट भी समय-समय प्रस्तुत करेंगे। विशेष प्रकार केलेनदेन, केश लेनदेन के संबंध में सभी बैंक समय-समय पर व्यय लेख दल को भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक केदौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान, सभी बैंकों के मैनेजर, लीडबैंक मैनेजर मौजूद थे।
=======================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले मेंमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग केतत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव मेंमतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोलीबनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इसकार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहेहैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
=======================
रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक नहीं किया जा सकेगा लाउडस्पीकर का प्रयोग
कलेक्टर ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत जारी किया प्रतिबधात्मक आदेश
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में शांतिपूर्णस्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने तथा लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से म.प्र.कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध आदेश जारी किये है।निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार के यंत्रों का उपयोग प्रतिबंध रहेगा। निर्वाचन प्रसार के समयध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारीकार्यपालिक दंडाधिकारी से लेना होगी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय निर्णित रिट पिटीशन में ध्वनिप्रदूषण केनियंत्रण के संबंध में पारित आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाना होगा। ध्वनि विस्तारित यंत्रों के उपयोगहेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की अवधि के लिए ही अनुमतिप्रदान की जावे। अनुमति जारी कर्ता अधिकारी शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत करने के लिए सक्षम होंगे।
=====================
जिले के सर्किट हाउस, विश्राम गृह, रेस्ट हाउस को किया अधिगृहित
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुऐं जिले के समस्त सर्किट हाउस, विश्राम गृह एवंरेस्ट हाउस को विधानसभा निर्वाचन की मतगणना समाप्ति तक अधिगृहित किया जाकर उसे संबंधित क्षेत्र केरिटर्निग आफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी के निराकरण पर सौपे जाते है।
====================
टोल फ्री नम्बर 1950 पर निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्थारहेगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तरीय कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 और दूरभाष नम्बर07422-235440, 235425 है। मंदसौर कंट्रोल रूम नं. 07422-464313 मल्हारगढ़ कंट्रोल रूम नं.
07424-248579, सुवासरा कंट्रोल रूम नं. 07426-222093, गरोठ कंट्रोल रूम नं. 07425-238092 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटेकार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे को बनाया गया है।
===================
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सिंगल विंडो सिस्टम का प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचान 2023 के अन्तर्गत जिला पंचायत मीटिंग हॉल मेंप्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण डॉ.जे.के. जैन एवं श्री किशोर सिंह तौमर ने दिया। प्रशिक्षण मेंबताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सिंगल विंडो सिस्टम अनुमति एवं निराकरण हेतुस्थापित किया जायेगा जो की सभी विकासखण्ड स्तर पर अलग से एक रूम निर्धारित किया जायेगा। सिंगलविंडो के संचालन हेतु सात सदस्यो की टीम बनाई जाये जिसमें नोडल अधिकारी एवं अन्य सहायकअधिकारी/ कर्मचारी तैनात रहेगे। डॉ.जे.के.जैन एवं श्री किशोर सिंह तौमर ने बताया कि प्रत्याक्षी को अनुमतिएवं निराकरण हेतु सुविधा एप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किया गया है। जिसमें प्रत्याक्षीऑनलॉइन अनुमति हेतु आवेदन कर सकता है। प्रत्याक्षी को अनुमति एवं निराकरण हेतु 24 घंटे पूर्व आवेदनकरना होगा।
===================
मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मेन पावर मेनेजमेंट नोडल अधिकारी नियुक्त किया
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मेन पावर मनेजमेंट नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडलअधिकारी के सहयोग हेतु श्री विनोद विजयवर्गीय तकनीकी सहायक जिला पंचायत मंदसौर को नियुक्तकिया गया है।
====================
पेड न्यूज मामले का निर्णय
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पेड न्यूज के मामले का निर्णय के लिए दोसंस्थाओं को पहुंचाती है। प्रेस से जुड़े हुए मामलों को (पीसीआई) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भेजती है।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए मामलों को (एनबीएसए) नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी को भेजतीहै।
=========================
प्रमाणीकरण समय सीमा
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम3 दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरीतरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7 दिनपूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।
यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिकदल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथायह उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया नहींहै साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में संपूर्णजवाबदारी आवेदक की होगी ।
====================
विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचनविज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पेम्पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नामएवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना यादोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है।
——————
प्रिंट मीडिया में अनुमति के बिना विज्ञापन पर दंड
मंदसौर 11 अक्टूबर 23/ प्रिंट मीडिया में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचनव्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो 171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजनकिया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमतिके बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाले व्यय निषेध है।
=========================
मंदसौर। विषेष न्यायधीष महोदय पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी ओमप्रकाष पिता मोहनलाल मेघवाल उम्र 25साल नि0 मंडिया सदर पाली राजस्थान को नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि पीडिता के पिता द्वारा थाना अफजलपुर पर उसकी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की शंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट लिखाई। पुलिस द्वारा फरियादी की गुमषुदगी रिपोर्ट लेखबद्ध कर अनुसंधान किया गया विवेचना के दौरान दिनांक 02.06.2022 को पीडिता को अभियुक्त ओमप्रकाष के कब्जे से ग्राम मण्डिया थाना थाना सदर पाली राजस्थान से दस्तयाब कर उसके कथन लिये गए पीडिता ने अपने कथनों में अभियुक्त ओमप्रकाष द्वारा उसे बार-बार फोन करके बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाना और उसके साथ कई बार गलत काम(दुष्कर्म) करना बताया जिस पर से अभियुक्त के विरूद्ध धारा 354(डी), 366, 376(2)(एन) भादवि, पॉक्सो एवं एससी एसटी की धाराओं का इजाफा किया गया। बाद संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेष किया गया।
न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया।
============================
बालिकाएं बड़ी होकर आत्मनिर्भर बने- सपना पमनानी
लायंस डायनेमिक ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को जागरूक किया
इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए क्लब की सपना पमनानी ने कहा कि एक बच्ची से लेकर परिवार में उसकी स्थिति, शिक्षा के अधिकार और कैरियर में महिलाओं के विकास में आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिये जागरूकता फैलाना ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य है। आपने कहा कि बालिकाएं बड़ी होकर आत्मनिर्भर बने ताकि वे देश और समाज के विकास में योगदान दे सके।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करना बहुत ही जरूरी है। लड़कियों की शिक्षा से ही समाज में असमानता कम होती हैं । आपने कहा कि अक्सर लड़कियों को उच्च शिक्षा देने के बजाय उसकी जल्दी शादी कर देते है। जबकि बेटी को बेटों की तरह पढ़ा लिखाकर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा करे जिससे वह परिवार के लिये कुछ कर सके।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. के.सी. सौलंकी, स्टॉफ रेणुका आचार्य, रीना माली, मुनमुन जैन आदि ने लायंस डायनेमिक मेम्बर्स का स्वागत किया। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित भी किया ।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, ललिता मेहता, नीलम अग्रवाल, नीलम जैसवानी, सपना पमनानी, दीपा बाफना आदि उपस्थित थे। संचालन ललिता मेहता ने किया एवं आभार दीपक बाफना ने माना।
==================
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन 13 अक्टूबर को शास.बा. उ.मा.वि क्र. 2 मंदसौर में होगा
उक्त जानकारी देते हुए शास बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 मंदसौर के प्राचार्य धर्मपालसिंह देवड़ा ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन प्रति वर्ष पूरे देश में किया जाता है बच्चों के लिए आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 10 से 14 वर्ष के बच्चे जूनियर वर्ग में एवं 14 से 17 साल के बीच के बच्चे सीनियर वर्ग में स्थानीय समस्या पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने है। एक प्रोजेक्ट या परियोजना को पूरा करने के लिए एक छात्र ग्रुप लीडर एवं दूसरा छात्र मेंबर के रूप में कार्य करता है तथा शिक्षक मार्गदर्शक की भूमिका में रहते हैं।यह आयोजन जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है। इसमें जिले से चुनी हुई पांच श्रेष्ठ परियोजनाओं को राज्य स्तर एवं उसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर आमंत्रित किया जाता है। इस वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय-‘‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारतंत्र को समझना’’’ हैं इससे जुड़े हुए उप विषयों पर छात्र-छात्राएं अपने मार्गदर्शन शिक्षक के साथ उपस्थित होकर परियोजना प्रस्तुत कर सकते हैं। इस वर्ष जिला स्तरीय आयोजन शा. सरदार वल्लभभाई पटेल बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 मंदसौर में आयोजित होगा । उक्त जानकारी जिला सह समन्वयक पंकज कुमार पंवार ने दी।
मन्दसौर। 11 अक्टूबर 2023 को भारतीय स्टेट बैंक भोपाल वृत्त के महाप्रबंधक श्री कुंदन ज्योति एवं उप महाप्रबंधक श्री सतीशचन्द्र गुप्ता के करकमलों से होटल ऋतुवन मंदसौर, नाहटा चौराहा में नवीन भवन खुदरा आस्तियां केंद्रीय प्रक्रिया केंद्र (आरएसीपीसी) का लोकार्पण किया गया। आरएसीपीसी के खुलने से मंदसौर एवं नीमच जिले के भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान एवं नवीन खाताधारकों को गृह ऋण स्वीकृति में लाभ मिलेगा। केंद्रीकृत प्रक्रिया केंद्र में गृह ऋण स्वीकृति से लेकर दस्तावेजीकरण और ऋण वितरण तक की सुविधा मिलने से ग्राहकों को कम समय में सुविधाजनक रूप से ऋण संबंधित सेवाएं मिल सकेंगी। ग्राहकों की सुविधा हेतु केंद्रीय प्रक्रिया केंद्र में वातानुकूलित हाल में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था तथा जल-पान की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। ग्राहकों के साथ आने वाले छोटे बच्चों के मनोरंजन एवं खेलकूद हेतु खिलौनों एवं अलग कमरे की व्यवस्था की गई है। लोकार्पण के कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश मेहता की गरिमामय उपस्थिति रही, केंद्रीय प्रक्रिया केंद्र के मुख्य प्रबन्धक श्री पीयूष विजयवर्गीय द्वारा अतिथियों का स्वागत करने के साथ मंदसौर एवं नीमच जिले के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
उक्त जानकारी देते हुए श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर के अध्यक्ष श्री विमल पामेचा ने बताया कि इस पांच दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस 14 अक्टूबर शनिवार को सायं 4 बजे युवा संघ के द्वारा नाका नं. 10 श्री गोपालकृष्ण गौशाल में गौवंश को गुड़, लाप्सी एवं हरे चारे का आहार कराया जायेगा। दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 से दोप. 2 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। दोप. 2 से 3 बजे तक रचनात्मक व बौद्धिक गतिविधि शिविर होगा। 16 अक्टूबर, सोमवार को दोप. 2 से 3 बजे तक राष्ट्रीय स्वाध्याय दिवस (स्वाध्याय का वाचन) कार्यक्रम होगा। 17 अक्टूबर मंगलवार को राष्ट्रीय अनुकम्पा दिवस मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत वृद्धाश्रम में दोप. 3.30 बजे व अपना घर में सायं 5 बजे, महिला मण्डल के सौजन्य से भोजन व फल वितरण कार्यक्रम होगा। इसी दिन बेला (दो उपवास) की तपस्यायं भी प्रारंभ होगी। 18 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 8.30 से 9 बजे तक तीर्थंकर व विजय चालीसा का पाठ होगा तथा 9 से 10 बजे तक आचार्य श्री व पारसमुनिजी की गुणानुवाद सभा होगी। इसी दिन सभी श्रावक श्राविकाये 5-5 सामयिक करेंगे तथा सामूहिक एकासने भी होंगे। एकासने का आयोजन दोप. 12.30 बजे नवकार भवन में होगा। 19 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 7 बजे बेला के तपस्वियों के पारणे होंगे। श्रीसंघ से जुड़े सभी परिवारजनों से आग्रह है कि वे इन सभी कार्यक्रमों में सहभागिता करें।
—————–
रूपचांद आराधना भवन में पंचाहिका महोत्सव प्रारंभ
पंचाहिका महोत्सव में ये भी होंगे कार्यक्रम- दिनांक 11 से 15 अक्टूबर तक आयोजित पांच दिवसीय पंचाहिका महोत्सव में प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन होगा। 12 अक्टूबर गुरुवार को गौतम स्वामी महापूजन, 13 अक्टूबर शुक्रवार को नवाग्रह महापूजन, 14 अक्टूबर शनिवार को विश स्थापना महापूजन व 15 अक्टूबर रविवार को रथयात्रा का आयोजन होगा। श्रीसंघ से जुड़े परिवारों से सभी कार्यक्रमों में पधारने की विनती श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन ने की है।