वृद्ध जनों का किया सम्मान व स्वच्छता का लिया संकल्प

************
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन) अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहरगढ़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ मैं वृद्ध जनों का सम्मान किया गया सरपंच राधा पदम सिंह चौहान उप सरपंच पदम सिंह चौहान सचिव श्याम प्रजापति द्वारा वृद्ध महिला एवं पुरुषों को पुष्पमाला पहनाकर व श्रीफल भेटकर वृद्ध जन सम्मान दिवस मनाया गया वहीं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर में स्वयं द्वारा सफाई भी की गई एवं स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद सिंह यादव प्रसाद विश्वकर्मा करण सिंह सोलंकी महेश माली अरुण भटनागर मेडिकल ऑफिसर जगदीश गहलोत स्वास्थ्य अधिकारी यूएस नरवरिया ज्योति राजपूत नरेंद्र सिंह कच्छावा यशोदा चौहान जगदीश कमलवा सफाई कर्मचारी अजय घावरी संदीप घावरी साहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे