हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सड़क जामकर शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने की अधिकारियों से मांग की

शामगढ़ । थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजूरी पंथ गांव में हाई स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों की कमी के चलते सड़क जाम कर शिक्षकों की पूर्ति करने की मांग की गई काफी देर तक सड़क पर बच्चों का हंगामा चलता रहा वहीं वाहनों का आना-जाना भी बंद रहा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तो वहीं नायब तहसील राकेश बर्डे पहुंचे बच्चों को समझाया गया बच्चे नहीं माने विकासखंड शिक्षा अधिकारी भगवान सिंह चौहान पहुंचे और बच्चों की मांग सुनते हुए दो टीचर की अस्थाई रूप से नियुक्ति की गई उसके बाद हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क जाम को खत्म किया गया।
स्कूली बच्चों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन देते हुए मांग की पूर्ति की गई और सड़क का चक्का जाम खत्म किया गया यह चक्का जाम काफी देर तक चलता रहा एक टीचर का ट्रांसफर होने से बच्चों ने कहा जब टीचर ही नहीं रहेंगे तो हमारा भविष्य अंधकार में चला जाएगा और हमारी पढ़ाई कहीं ना कहीं बांधीत होगी बच्चों की बात मानते हुए तुरंत अस्थाई नियुक्ति होने के बाद सड़क का चक्काजाम खोला गया।