सेवाभानपुरामंदसौर जिला
बच्चों को कॉपी पेन,सलेट व खाने की वस्तुएं वितरण की

भानपुरा- वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा सावद कोटड़ी मे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे आदिवासी भील बस्ती के बच्चों को कॉपी पेन,सलेट व खाने की वस्तुएं वितरण की। जिसमे सभी वांछित फाउंडेशन के कर्मठ सदस्य उपस्थित रहे ।
वांछित फाउंडेशन की टीम लगातार इस स्कूल में बस्ती के बच्चों का निरीक्षण कर जो भी मदद वहां अपेक्षित होती है उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करती है।
इस नेक कार्य को पूरा करने में राजू पोसवाल, अजय गोड़, सोनू भारती श्याम धाकड़,सोनू पटवा, नविन शर्मा,लोकेश कुमार जांगडे शिक्षक दिलीप आचार्य जी, लखन पुरोहित व सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।