आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस थाना अफजलपुर में शांति समिति की बैठक संपन्न

******************************
बापुलाल डांगी संस्कार दर्शन
निपानिया (अफजलपुर)।आगामी त्यौहार नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर रविवार शाम 5:00 बजे पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी धर्म के लोग, जनप्रतिंनिधी,शांति समिति के सदस्य, पत्रकार बंधु शामिल हुए इस दौरान अफजलपुर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा, एएसआई सुरेंद्रसिंह यादव, व पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी लोगों के विचार जाने व निर्देशित करते हुए कहा की थाना क्षेत्र में 62 स्थानों पर घट स्थापना होने की जानकारी है, आगे बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए साउंड सिस्टम 10:00 बजे रात तक ही बजा सकेंगे सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाएं, मूर्ति विसर्जन करने की हिदायत भी दी,एवम् मूर्ति विसर्जन के समय आवश्यकता होने पर टेंट और लाइट की व्यवस्था करने की बात कही।किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी।