कांग्रेस द्वारा सुवासरा में सभा चौक पर धरना प्रदर्शन देकर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

सुवासरा- नगर में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय सभा चौक पर धरना प्रदर्शन देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। दोपहर 1:00 बजे सभा चौक पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा किसानो की उपज के दाम, प्रदेश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि, अजा वर्ग और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर 2 घंटे तक धरना दिया गया। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने रखा। क्षेत्र में राज्य सरकार के द्वारा विकास कार्यों में किया जा रहे भेदभाव को लेकर भी भाजपा नेताओं को जमकर कोसा। दोपहर 3:00 सभा चौक पर कांग्रेस नेताओं ने नायब तहसीलदा पंकज गंगवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि यदि उनकी जनहित की मांगों को समय पर पूरा नहीं किया गया तो आगे कांग्रेस के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी,विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जैन, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर पाटीदार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भगवती लाल मोदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश वर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सिंह मेंहर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य रतनलाल सूर्यवंशी, पारस जैन बादशाह, राजेंद्र सोलंकी, शंभू लाल केलवा, संजय राठौर सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।