सीतामऊ नपं द्वारा परकोटे के दीवाल पर शौचालय बनाकर किए अतिक्रमण को तोड़कर हटाया

सीतामऊ। रियासत कालीन दीवाल के पास हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग द्वारा नगर परिषद को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसमें नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंच कर वहां पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार रियासत के समय नगर में बनाए गए प्राचीन दरवाजे और नगर के चारों ओर दीवार दीवाल बनी हुई है। जिस पर लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसमें अतिक्रमण नगर के मंदसौर दरवाजा स्थित दीवाल से लगाकर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया, जिसमें दीवाल की जगह अतिक्रमण करते हुए शौचालय का निर्माण कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि विगत बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त पुरातात्विक सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण को लेकर निर्देश दिए गए थे इस तारतम्य में सीतामऊ नगर में प्राचीन दरवाजे एवं दिवाल तोड़ कर बनाए अतिक्रमण को एसडीएम शिवानी गर्ग द्वारा कार्रवाई को लेकर नगर परिषद को निर्देशित किया गया।
नगर परिषद सीएमओ जीवनराय माथुर ने बताया कि मंदसौर दरवाजे के निकट शासकीय परकोटे की दीवाल के पास बने अवैध अतिक्रमण का शौचालय बनाने वाले व्यक्ति को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया अतिक्रमण नहीं हटने पर परिषद द्वारा तोड़ने की चेतावनी दिए इसके बाद अतिक्रमण कर्ता द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया गया। सीएमओ श्री माथुर ने बताया कि मंदसौर दरवाजे के पास पुराने परकोटे की दीवार पर शौचालय बनाने कि जानकारी मिली थी जिस पर एसडीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।