सुवासरामंदसौर जिला

बाबा रामदेव जी का जन्म महोत्सव मनाने के साथ-साथ महाआरती–महाप्रसादी के साथ विशाल भंडारे का समापन

भंडारे स्थल पर सुंदरकांड पाठ में अंतरराष्ट्रीय संत श्री डॉक्टर कृष्णानंद जी महाराज अजमेर राजस्थान के मुखारविंद से अमृत वचन किये जायेंगे। 

सुवासरा। तहसील सुवासरा के ग्राम पंचायत गुराडिया प्रताप की सीमा में लगने वाला श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा 12 वर्षों से निरंतर महत्वपूर्ण सेवा देता आ रहा है एवं 13 वर्ष में दिनांक 24-07-2025 वार गुरुवार श्रावणी अमावस्या से प्रारंभ हुआ जिसका भव्य शुभारंभ मंदसौर जिला पंचायत के अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार के करकमलों के द्वारा किया गया था। जिसका समापन दिनांक 25-08-2025 वार सोमवार को समय 4:30 बजे चौराहे वाले बालाजी मंदिर के पास मंदसौर रोड स्थित पेट्रोल पंप चौराहा पर भादवा सुदी बीज पर बाबा रामदेव जी का जन्म महोत्सव मनाने के साथ-साथ महाआरती–महाप्रसादी के साथ विशाल भंडारे का समापन किया जाएगा। वही दूसरी ओर श्रीकृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर प्रतिदिन आरती प्रातः 8:00 बजे और सायं 8:00 बजे की जाती है। वही राजस्थान के जंक्शन में जिले में रामदेवरा जाने वाले तीर्थ यात्री एवं पैदल यात्रियों के लिए विशेष सुविधा इस श्रीकृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर रहती है। नहाने धोने की उत्तम व्यवस्था, चाय नाश्ता, काफी, गरमा गरम भोजन की उत्तम व्यवस्था इस पर रहती है। वही जो भी दानदाता अपनी स्वेच्छा से दान देना चाहे तो श्रीकृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर आकर भी अपना दान दे सकते हैं। व पुण्य का लाभ ले सकते हैं। वही दिनांक 12-08-2025 वार मंगलवार को श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन रात्रि 8:30 बजे केसरपुरा के रणजीत सिंह देवड़ा के द्वारा किया जाएगा। वही सुंदरकांड पाठ में अंतरराष्ट्रीय संत श्री डॉक्टर कृष्णानंद जी महाराज अजमेर राजस्थान के मुखारविंद से अमृत वचन सांय 5 बजे किए जाएंगे। समस्त धर्मप्रेमी सज्जनों एवं माता बहनों से अनुरोध किया जाता है कि दिनांक 12-08-2025 को अधिक से अधिक संख्या में सुंदरकांड पाठ में अपनी सहभागिता करें। यहां पर महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले पुजारी के रूप में पंडित जितेंद्र व्यास (दीपाखेड़ा) वाले, श्री कृष्णा राम रसोंड़ा एवं विशाल भंडारे के वरिष्ठ सदस्य शांतिलाल पाटीदार, व्यवस्थापक के रूप में सेवा देने वाले पप्पू व्यास टंकी वाले, हलवाई के रूप में 10 वर्षों से अपनी सेवा देने वाले संजय सोनी रुणीजा, हलवाई हेल्पर के रूप में सेवा देने वाले पुरसिंह चौहान रूनीजा, गांव-गांव में सहयोग देने वाले लक्ष्मण सिंह पँवार, टेंट के रूप में अपनी सेवा देने वाले मुकेश बागड़ी, लाइट डेकोरेशन के रूप में अपने सेवा देने वाले अजय बागड़ी, डीजे के रूप में अपनी सेवा देने वाले शेरू भाई मंसूरी रूनीजा, जमीन उपलब्ध करवाने वाले भाई भाजपा के नेता परमजीत सिंह होड़ा रोमी भाई, चद्दर का सेट देने वाले पंकज जी टीवीएस शोरूम वाले, टैंकर के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले भागीरथ पाटीदार, पत्तल दोने देने वाले अंतिम पाटीदार, ढोल के रूप में अपनी सेवा देने वाले दिनेश बारेठ नई आबादी, पूर्व रिटायर विष्णु नारायण चौधरी और भी कई धर्म प्रेमी सज्जनों एवं कई भक्तजन अपनी सेवाए देते आ रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे के सफल संचालक समाजसेवी पत्रकार पंकज बैरागी ने जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}