भोपालमंदसौर जिला
विधायक चंदर सिसौदिया ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया

गरोठ– विधायक चंदरसिंह सिसौदिया ने भवानीमंडी से दिल्ली मुंबई एट लाइन से जुड़ने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर भवानी मंडी शहर के लिए प्रस्तावित दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सातल खेड़ी के यहां से एंट्री पॉइंट देने के लिए स्थान दुधाखेड़ी माताजी भवानी मंडी शहर को दिल्ली मुंबई एट लाइन का एंट्री पॉइंट एवं वहां से भवानी मंडी तक लिंक रोड दिलवाये जाने की मांग की थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सहमति दि गई।जिस पर विधायक सिसौदिया ने आभार व्यक्त किया।