पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा थाने का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा किया गया थाना सुवासरा, गरोठ एवम भानपुरा थाने का निरीक्षण, थाने की सायंकालीन गणना में हुए शामिल, बलवा ड्रिल सामग्री को किया चेक,आगामी त्योहार नवदुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते भानपुरा स्थित दूधाखेड़ी माताजी मंदिर का भी निरीक्षण करते नवदुर्गा उत्सव की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
26.09.24 पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा जिले के थाना सुवासरा, गरोठ एवम भानपुरा थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया एवम थाने के अधिकारी एवम कर्मचारी से चर्चा की। थाने की सायंकालीन गणना में शामिल होते हुए आगामी त्यौहार दुर्गा उत्सव को।दृष्टिगत रखते आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाने के निरीक्षण के दौरान मालखाने, रिकॉर्ड रूम, जरायम, रजिस्टर एवम थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट, जाली, लाठी आदि को भी चेक किया। इसके निरीक्षण किए गए थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहार एवम सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आगामी नवदुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते भानपुरा स्थित दूधाखेड़ी माताजी मंदिर का भी निरीक्षण किया गया, एवम उपस्थित मंदिर के पुजारी से आगामी नवदुर्गा उत्सव की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।