समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 सितंबर 2024 बुधवार
=========================
सभी शासकीय भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 24 सितम्बर 2024, जिले के सभी विभागों के शासकीय भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए अक्षय ऊर्जा अधिकारी से चर्चा कर, प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। तीनों विकासखण्डों में सौलर विलेज के लिए गांवों को चयनित कर, ग्राम भ्रमण कर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में डीएफओ श्री संजय रायखेरे जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अक्षय ऊर्जा अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे एसडीएम एवं विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों के साथ चयनित सौलर विलेज भ्रमण कर, शतप्रतिशत सौर ऊर्जा विलेज बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राजस्व, स्वास्थ्य एवं नगरीय निकाय, पचास दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करवाएं। पुरानी लंबित शिकायतों को फोर्स क्लोज करवाने के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होने निर्देश दिए कि किसी भी विभाग में 50 दिवस से अधिक की कोई शिकायत लंबित ना रहे। बैठक में कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर, संबंधित आवेदकों को लिखित में अवगत कराएं।
================
आयुष्मान योजना से मिल रहा है गरीबों का उपचार लाभ-श्री चौहान
जिला पंचायत अध्यक्ष ने नीमच में आयुष्मान पखवाडे का शुभारंभ किया
नीमच 24 सितम्बर 2024, ईलाज के अभाव में अब कोई नही रहेगा लाचार यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने नीमच में आयुष्मान पखवाडे के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह में कही। श्री चौहान ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान योजना 23 सितम्बर 2018 को प्रारंभ की थी। तब से अब तक 12 करोड से अधिक लोग इस योजना से लाभांवित हो चुके है। आगामी माह से 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो को भी आयुष्मान योजना से जोडा जा रहा है। आयुष्मान योजना को देश के साथ ही दुनिया में भी सराहा जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि इस योजना को साकार करने में सबसे नीचे की कडी आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर, आयुष्मान कार्ड बनाए है, जिससे गरीबों को उपचार का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर श्री चौहान ने आयुष्मान भारत एवं अन्य येाजना में अच्छा कार्य करने पर आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की घोषणा भी की। उन्होने हितग्राहियो नसीम बी, शाहिदा बी, विजय धनगर, महीन खा को नवीन आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राही मोहम्मद नासिर,मोहम्मद युनूस एवं गीता बाई ने अपने अनुभव भी साझा किये। नोडल अधिकारी डा.बी.एल. सिसोदिया ने बताया, कि जिले में आयुष्मान भारत के अंर्तगत जिले में कुल 530787 आयुष्मान कार्ड बनाए गये है। इन हितग्राहियो का उपचार लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही जिले के लगभाग एक लाख नब्बे हजार हितग्राहियों के आभा आई.डी. कार्ड बनाए गये है। कार्यक्रम का संचालन डी.सी.एम. श्री चन्द्रपाल सिंह राठौर ने किया।
===================
ग्रामीण क्षेत्रों में एकत्रित प्लास्टिक कचरा एमआरएफ पर जमा
नीमच 24 सितम्बर 2024, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में 22 एवं 23 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर एवं दुकानों से प्लास्टिक कचरा , पॉलिथीन एवं सिंगल युज प्लास्टिक एकत्रित किया गया था । मंगलवार को सभी ग्राम पंचायतों ने अपने निकटस्थ नगरीय निकाय के एमआरएफ सेंटर पर उक्त एकत्रित प्लास्टिक कचरा उचित निपटान के लिए जमा किया है। सभी ग्राम पंचायतों द्वारा 12 नगरीय निकायों के एमआरएफ सेंटर पर प्लास्टिक कचरा जमा करवाया गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा एकत्रित प्लास्टिक कचरा एवं पॉलीथिन का सुव्यवस्थित निपटान किया जा सकेगा।
=====================
मध्यान्ह भोजन में परोसी जा रही है
सामुदायिक पोषण वाटिका की सब्जियां
नीमच 24 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में मनरेगा योजना के तहत जिले के प्रत्येक उपयंत्री के सेक्टर में एक-एक सामुदायिक पोषण वाटिका तैयार की जा रही है। यह कार्य मनरेगा से किया जा रहा है। इसके तहत एक हेक्टेयर जमीन पर फलदार पौधारोपण एवं सब्जियों का रोपण किया गया है।जनपद पंचायत मनासा की रावतपुरा में ग्राम पंचायत के पास सामुदायिक पोषण वाटिका विकसित की गई है । इस पोषण वाटिका में भिंडी, लौकी, बैंगन तुरई, गिलकी, मिर्च और धनिया का रोपण किया गया है । अब इस सामुदायिक पोषण वाटिका में सब्जियां आने लगी है। ये सब्जियां शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय रावतपुरा और आंगनबाड़ी केंद्र रावतपुरा में मध्यान्ह भोजन एवं पोषण आहार तैयार करने वाले वैष्णवी स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को पोषण आहार, भोजन में ताजी सब्जियों के रूप में परोसी जा रही है। इसकी शुरुआत ग्राम पंचायत द्वारा समूह के सदस्यों को ताजी सब्जियां उपलब्ध करा कर, की गई है। पोषण वाटिका में उत्पादित सब्जियों से विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन में ताजी सब्जियां मिलने लगी है। मध्यान्ह भोजन विद्यार्थियों के लिए रूची कर बन गया है।
================
“स्वच्छता संवाद” आयोजित कर दिलाई स्वच्छता की शपथ
नीमच 24 सितम्बर 2024जिला प्रशासन एवं मप्र जनअभियान परिषद व्दारा स्वच्छ्ता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मनासा में “स्वच्छ्ता संवाद” आयोजित किया गया। समन्वयक श्री धीरज राठौर ने उपस्थितजनो को स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान के बारे में जागरूक कर, स्वच्छता के लिए श्रमदान करने, प्रेरित किया और सभी को स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई।
=================
पड़दा में स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
नीमच 24 सितम्बर 2024, स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता की थीम पर ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत ग्राम पड़दा में चारभुजा नाथ रावला मंदिर पर साफ सफाई व श्रमदान किया गया। इस मौके पर एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों के साथ ही विकासखंड समन्वयक महेंद्र सिंह भाटी, परामर्श दाता प्रहलाद धनगर, अर्जुनधनगर, अतुल मालवीय भी उपस्थित थे।
===============
कलेक्टर के निर्देशों के बाद अजा, अजजा छात्रावासों में प्रवेश में हुई आशाजनक प्रगति
शून्य प्रवेश वाली संस्थाओं में भी हुए प्रवेश
नीमच, 24 सितंबर 2024,जिले में संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु संचालित छात्रावासों में प्रवेश की स्थिति पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा दिये गये निर्देशों के बाद आशाजनक प्रगति आई है। कलेक्टर द्वारा दिये गये अधिकाधिक प्रवेश के निर्देशों के बाद कम प्रवेश वाली संस्थाओं में भी छात्रावास अधीक्षकों द्वारा प्रयास किये जाकर अधिकाधिक विद्यार्थियों के प्रवेश कराए गए हैं।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जिले के चीताखेड़ा व जीरन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम चीताखेड़ा में संचालित अनुसूचित जाति छात्रावासों का निरीक्षण किया गया था। कलेक्टर श्री चंद्रा के निरीक्षण के दौरान उक्त छात्रावासों में निर्धारित सीटों से कम प्रवेश होने की स्थिति पर उनके द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिये गये थे कि शासन संचालित अजा, अजजा छात्रावासों में अधिकाधिक विद्यार्थियों के प्रवेश करायें।
कलेक्टर श्री चंद्रा के निर्देशों के पालन में विभागीय अधिकारियों एवं छात्रावास अधीक्षक, अधीक्षिकाओं द्वारा प्रयास किये गये तथा कम प्रवेश वाली संस्थाओं में अधिकाधिक प्रवेश कराए गए, परिणामस्वरूप जिले के छात्रावासों में 165 विद्यार्थियों के आशाजनक प्रवेश की वृद्धि हुई है।
कलेक्टर श्री चंद्रा द्वारा दिये गये निर्देशों के पश्चात् जिले में संचालित अनुसूचित जाति छात्रावासों में 130 विद्यार्थियों के प्रवेश बढ़े हैं जबकि अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में 35 विद्यार्थियों के अपेक्षानुरूप प्रवेश की वृद्धि हुई।
चेनपुरा के विद्यार्थियों को मिला प्रवेश
चीताखेड़ा के समीप स्थित ग्राम चेनपुरा के मीणा समाज के पांच जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश की आवश्यकता थी। छात्रावास में प्रवेश के अभाव में उक्त विद्यार्थियों को अपने ग्राम से चीताखेड़ा स्थित स्कूल तक की दूरी प्रतिदिन तय करना पड़ती थी। उक्त विद्यार्थियों को शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास, चीताखेड़ा में प्रवेश दिया गया है। उक्त विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश मिल जाने से प्रतिदिन आवागमन की समस्या का समाधान हुआ है।
शून्य प्रवेश वाली संस्थाओं में भी हुए प्रवेश
जिले में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास, चीताखेड़ा एवं सीनियर कन्या छात्रावास क्रमांक 02, नीमच में एक माह पूर्व तक शून्य प्रवेश की स्थिति बनी हुई थी। कलेक्टर श्री चंद्रा के निर्देशों के पश्चात् शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास, चीताखेड़ा में 14 छात्राओं का प्रवेश प्राप्त हुआ है, जबकि सीनियर कन्या छात्रावास क्रमांक 02, नीमच में 23 छात्राओंको प्रवेश प्राप्त हुआ है।
===============
म.प्र. की अर्थव्यवस्था को प्रतियोगी बनाने एशियाई विकास बैंक देगा पूरा सहयोग : एडीबी कंट्री डायरेक्टर सुश्री मियो ओका
एडीबी पिछले ढाई दशकों में प्रदेश के शानदार प्रदर्शन को देखते नये क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ायेगा आगे
एडीबी-मध्यप्रदेश के परस्पर सहयोग की 25 वर्षों की साझेदारी की वर्षगांठ पर हुई कार्यशाला
नीमच 24 सितम्बर 2024, मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रभावी और प्रतियोगी बनाने के लिये एशियाई विकास बैंक (एडीबी) पूरा सहयोग करेगा। इंडिया रेसीडेंट मिशन का नेतृत्व कर रही एडीबी की कंट्री डायरेक्टर सुश्री मियो ओका ने कहा कि पिछले ढाई दशकों में मध्यप्रदेश के शानदार प्रदर्शन और बढ़ती अर्थव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विकास के नये क्षेत्रों में प्रदेश के साथ भागीदारी को और आगे ले जायेंगे। सुश्री ओका एशियाई विकास बैंक और मध्यप्रदेश विकास के क्षेत्र में परस्पर सहयोग की 25 साल की साझेदारी की वर्षगांठ पर भोपाल में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। उल्लेखनीय है कि एडीबी के वित्तीय सहयोग से विकास परियोजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करते हुए मध्यप्रदेश और एशियाई विकास बैंक की 25 सालों की सहभागिता पूरी हुई है। इस अवसर पर पिछले 25 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में एडीबी के निवेश पर केन्द्रित पुस्तिका भी लॉन्च की गई।
एडीबी और मध्यप्रदेश ने विकास के लिये परस्पर सहयोग को रेखांकित करने और भविष्य की रणनीति तय करने एक दिवसीय कार्यशाला में एडीबी और राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीबी की सुश्री ओका ने कहा कि मध्यप्रदेश ने एडीबी के वित्तीय सहयोग का विकास परियोजनाओं को क्रियान्वन में लोकहित के लिये सकारात्मक उपयोग किया। भविष्य में इस सहयोग को जारी रखा जायेगा। सहयोग के नये क्षेत्र सामने आये हैं। एग्री-बिजनेस, स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, मानव संसाधन को कौशल सम्पन्न बनाने और सामाजिक अधो-संरचना एवं प्रबंधन को मजबूत करने जैसे नये क्षेत्रों में सहयोग की आवश्यकता होगी।
मध्यप्रदेश और एडीबी की पार्टनरशिप 1999 में शुरू हुई थी। आज ऊर्जा, परिवहन, शहरी विकास, कृषि, आजीविका निर्माण, जल प्रबंधन और सिंचाई प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में एडीबी की 6 बिलियन यूएस डालर की मदद है। सड़क निर्माण एवं सुधार में 3 बिलियन यूएस डालर से 23 हजार किमी सड़कों का सुधार हुआ है। ऊर्जा क्षेत्र में 1.72 बिलियन यूएस डालर, 140 शहरों के विकास में 800 मिलियन डालर का सहयोग मिला। इससे जल आपूर्ति, सीवरेज, स्वच्छता, वर्षा जल निकासी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार में मदद मिली।
इसके अलावा 1 लाख 25 हजार हेक्टेयर में सिंचाई के लिये 375 मिलियन यूएस डालर का सहयोग मिला। युवाओं को तकनीकी कौशल सम्पन्न बनाने में ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल के लिए एडीबी ने 150 मिलियन यूएस डालर का सहयोग दिया है।
एडीबी, राज्य की अर्थ-व्यवस्था को और ज्यादा प्रतियोगी बनाने के लिए अध्ययन भी कर रहा है, जिसमें उपयुक्त नीतियों के निर्माण और निवेश बढ़ाकर इसे मजबूत बनाया जा सकता है। इस अध्ययन के आधार पर एडीबी राज्य के अधिकारियों के साथ नये क्षेत्रों में सहभागिता की संभावनाओं की तलाश करेगा।
एडीबी ने मध्यप्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में सुधार करने में भरपूर सहयोग दिया है। इससे ऊर्जा क्षमता में बढ़ोतरी हुई। इस क्षेत्र में वर्ष 2007 से ही एडीबी सहयोग कर रहा है। वर्ष 2012 में ट्रांसमिशन हानि में कमी आना शुरू हो गई थी। आज बिजली प्रदाय निर्बाध रूप से जारी है। अब एडीबी ने नवकरणीय ऊर्जा संरक्षण और उपयोग एवं जलवायु परिवर्तन के खतरों में कमी लाने ग्रीन ईकानामी को बढ़ाने में भी सहयोग के लिए कदम बढ़ाया है।
परिवहन के क्षेत्र में सड़कों के सुधार और मरम्मत में 2.16 बिलियन यूएस डालर से सड़कों का विकास हो रहा है। लोक संसाधन प्रबंधन कार्यक्रम में एडीबी की मंशा है कि राज्य के साथ 25 सालों की लंबी पार्टनरशिप के चलते प्रदेश में जो परिसम्पतियों का निर्माण हो गया है उनका संचालन आगे जारी रखने के संबंध में भी एडीबी ने सहयोग के लिये कदम बढ़ाया है। इसके अलावा भविष्य की जरूरत के अनुसार मानव संसाधन तैयार करने में भी मध्यप्रदेश को सहयोग देगा। इनमें स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और नर्सिंग प्रशिक्षण के नये क्षेत्र हैं।
कार्यशाला में केन्द्रीय आर्थिक मामलों विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री जूही मुखर्जी, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय दुबे, अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल और प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडीबी के श्री निलय मितास ने किया।
====================
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अभिनव पहल
नीमच जिले के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने, योजनाओं के क्रियान्वयन की
मॉनिटरिंग एवं जन समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायतों में चौपालों का आयोजन
जिला अधिकारी माह के दूसरे शुक्रवार को पंचायतों का भ्रमण कर, ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होंगे
नीमच 24 सितम्बर 2024, शासन व्दारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करने, पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने तथा ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में ही निराकरण करने के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा व्दारा जिले में ग्राम चौपाल की अभिनव पहल प्रारंभ की जा रही है। इसके तहत जिला अधिकारी माह के व्दितीय शुक्रवार को उन्हें आंवटिंत ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर, ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर, उनका निराकरण करेंगे और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाऐंगे।
कलेक्टर नीमच व्दारा ग्राम पंचायतों के भ्रमण एवं ग्राम चौपाल के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। जनपद पंचायत क्षेत्र जावद में जल निगम के महाप्रबंधक श्री जीएस राणावत को ग्राम पंचायत के केलुखेड़ा, पालराखेड़ा, बरखेड़ा कामलिया, केसरपुरा एवं दामोदरपुरा, नापतौल निरीक्षण श्री ओएस शक्तावत को ग्राम पंचायत धारड़ी बड़ी, फुसरिया, अथवा बुजुर्ग, धनगांव, पटियाल, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री बीएल कतिजा को कदवासा, कछाला, कोज्या, परलई, आम्बा एवं थड़ोद, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विमल श्रीवास्तव को ताल, पलासिया, बाणदा, महुपुरापुरन, झांतला, किशनपुरा, एसडीओ वन श्री दशरथ अखण्ड को रेतपुरा, राजपुरा झंवर, ड़ाबड़ा कलां, शहनातलाई, उमर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जलोनिया को कांकरिया तलाई, बोरदिया, डोराई, लुहारिया जाट, एवं जाट, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा को श्रीपुरा, दौलतपुरा, खातीखेड़ा, बधावा, देहपुर, आरटीओ श्री नन्दलाल गामड़ को आलोरी, लुहारिया चुण्डावत, भगवानपुरा, सुठोली, दड़ोली, एडीपीसी श्री प्रलय उपाध्याय को माण्ड़ा, जनकपुर, कुण्ड़ला, नीलिया, बसेड़ीभाटी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री राकेश राठौर को मोरवन, बावल नई, समेल, रूपपुरा एवं मेलानखेड़ा, सहायक यंत्री हाउसिंग बोर्ड श्री पीके भट्ट को आंकली, धामनिया, अरनिया मामादेव, बराड़ा, आमली भाट, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विरेन्द्र ठाकुर को मड़ावदा, बांगरेड़, उपरेड़ा, मोड़ी, लासुर, प्रबंधक खादी श्री केसी दाहिमा को सुवाखेड़ा, सरवानिया मसानी, खोर, हनुमंतिया, उम्मेदपुरा एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर को ग्राम पंचायत तारापुर, तुम्बा, ढाणी, सरोदा एवं गुर्जरखेड़ी सांखला का भ्रमण कर, ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का दायित्व सौंपा गया है।
जनपद पंचायत क्षेत्र मनासा की ग्राम पंचायत चौकड़ी, धाकड़ खेडी, बखतुनी, कंजार्डा, खेड़ली में ग्राम चौपाल का दायित्व नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक श्री सौरभ श्रीवास्तव को सौंपा गया है। उप संचालक उद्यानिकी श्री अतर सिह कन्नौजी को आंकली, मौखमपुरा, चपलाना, रायसिंगपुरा, खजूरी, देवरी खवासा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को मालाहेड़ा, खेड़ी, पिपलिया हाड़ी, ढंढेरी, पिपलिया घोटा, पीआईयू कार्यपालन यंत्री सुश्री बबीता सोनकर को कचौली, नलखेड़ा, महागढ, लोड़किया, अचलपुरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मी श्रीवास्तव को बरडिया, शेषपुर, दुरगपुरा, बनी, बरथुन, बड़कुआ, महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे को हांसपुर, बरखेड़ा, मौया, डांगडी, सेमली ईस्तमुरार, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक क्षेत्रिय प्रबंधक श्री रामप्रसाद नागदा को जमुनिया रावजी, दातौली, पलासिया, मालखेडा, रावतपुरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा को पड़दा, भेरपुरा, बालागंज, भाटखेड़ी बुजुर्ग, पिपलोन, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना को खड़ावदा, मौकड़ी, साकरिया खेडी, ढोढर ब्लॉक, फोफलिया, उप संचालक पशुपालन डॉ.के.के.शर्मा को अल्हेड, बावडा, पिपलिया रावजी, बरड़िया जागीर, उचेड़, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री महेन्द्र सिह चौहान को जालीनेर, अरनिया माली, ढ़ाकनी, चुकनी, साण्डिया, मार्कफेड़ के नोडल अधिकारी श्री मनीष नागोरे को पावटी, भाटखेड़ी खुर्द, हनुमंतिया, तलाउ, भदवास, सहायक संचालक मत्स्य श्री देव सहाय इनवाती को टामोटी, आमद, सुवासरा बुजुर्ग, बधाना, चंद्रपुरा, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क श्री तविन्द्र जोहरे को कुण्ड़ालिया, दाता, फुलपुरा, हतुनिया, चिकली ब्लॉक, सहायक प्रबंधक एम.पी. आर.डी.सी. श्री राहुल बरडे को जन्नौद, भगौरी, भमेसर, लसुड़िया ईस्तमुरार, सोनड़ी, जिला शिक्षा केंद्र के ड़ीपीसी श्री दिलीप व्यास को दुधलई, खेतपालिया, मजिरिया, अमरपुरा, बारवाड़िया, वन विभाग के एसडीओ श्री आर.आर.परमार को खिमला ब्लाक, चेनपुरिया ब्लॉक, ड़ायली, बुज, बैसला, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक श्री राजेन्द्र जाटव को अरनिया ढ़ाणी, चचौर, बनड़ा, देवरान, नलवा, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री श्रेयांश उईके को पालड़ा, पिपलिया सिंगाडिया, बरलई, राजपुरा, लसुड़ी आंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहायक यंत्री श्री शिवप्रसाद व्यास को ग्राम पंचायत आंत्री बुजुर्ग, देंथल, खानखेडी, कुण्ड़ला एवं कुदवांसा का भ्रमण कर, ग्राम चौपाल पर जनसमस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने का दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र नीमच की ग्राम पंचायत नेवड़, सेमली चंद्रावत, थड़ौली, भादवामाता, के लिए डीपीएम श्रीमती अर्चना राठौड़, श्रम निरीक्षण श्री सज्जनसिह चौहान को ग्राम पंचायत दारू, दुदरसी, बामनबर्डी, बिसलवास कलां, धनेरियाकलां, जागोली, म.प्र.प.क्षे, वि.वि.कं.नीमच के सहायक यंत्री श्री शशांक कक्कड़ को कनावटी, डूंगलावदा, घसुण्ड़ी बामनी, भरभडिया, मालखेड़ा, बरूखेड़ा, ड़ाईट प्राचार्य श्री सीपी शर्मा को जवासा, सावन, आमलीखेड़ा, जावी, बोरखेड़ीकला एवं झालरी, उप संचालक नगर ग्राम निवेश श्रीमती विनिता दश्यमकर को पिपलोन, बोरखेड़ी पानेड़ी, गिरदौड़ा, कानाखेड़ा, जमुनिया खुर्द, जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान को बोरदिया कलां, मांगरोल, मुंड़ला, छायन, सेमली मेवाड़, बी.ई.ओ.श्री एस.एन.परमार को सिरखेडा, लसुड़ी तंवर, रेवली देवली, बिलसवास सोनगरा, अड़मालिया, सहायक संचालक पिछडा वर्ग श्री तीरथ गामे को जमुनिया कलां, चम्पी, पिपलिया बाग, लखमी, जयसिहपुरा, जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम. श्री शंभु मईडा को पालसोड़ा, विशन्या, कोटड़ी ईस्तमुरार, केलुखेड़ा, बामनिया, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती सौदामनी शिवहरे को चल्दू, अरनिया बोराना, तालखेड़ा, भंवरासा, भाटखेड़ा, कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी को कुचडौद, छाछखेड़ी, हरवार, फोफलिया, दलपतपुरा, सहायक संचालक कृषि डॉ.यतिन मेहता को घसुण्ड़ी जागीर, अमावली जागीर, चीताखेड़ा, हरनावदा एवं कराडिया महाराज तथा भूमि संरक्षण अधिकारी श्री दिनेश मण्ड़लोई को ग्राम पंचायत बमोरा, बमोरी, सोनियाना, महुड़िया, धामनिया, राबडि़या में ग्राम चौपाल आयोजित कर, ग्रामीणों से चर्चा करने, प्राप्त आवेदनों का निराकरण करवाने एवं आगामी चौपाल में संबंधित आवेदक को निराकरण से अवगत कराने, विभिन्न विभागों के पटवारी कार्यालय पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय विद्यालय का भ्रमण कर, निरीक्षण करने, मध्यान्ह भोजन एवं पोषण आहार की गुणवत्ता का परीक्षण करने, राशन दुकानों से खाद्यान्न की जानकारी लेने के साथ ही सभी शासकीय कार्यक्रमों, योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया हैं।
=============
गली, मोहल्लों एवं आम रास्तों पर किए गए अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाएं-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की जनसुनवाई, तहसीदारों और नगरीय निकायों को दिए निर्देश
नीमच 24 सितम्बर 2024, जिले के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शासकीय गली, मोहल्लो, आम रास्तों एवं सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाएं। सभी तहसीलदार, नगरीय निकायों के सीएमओ टीम बनाकर तत्काल अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए सभी सीएमओ एवं तहसीलदारों को दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 91 आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियो को दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रामपुरा के मुकेश गौड़ ने सिलावटी मोहल्ले में अपने मकान के पास स्थित शासकीय गली, आम रास्ते पर अवैध निर्माण कर, रास्ता अवरूद्ध करने की शिकायत पर तहसीलदार रामपुरा को तत्काल रास्ते पर अवैध निर्माण हटवाने के निर्देश दिए।
पावटी के राधेश्याम गायरी ने ग्राम पंचायत पावटी के सरपंच, सचिव द्वारा उसके स्वयं के मालिकाना खेत पर जबरन नाली खोदकर क्षति पहुचाने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को तत्काल जांच कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही की गई कार्यवाही से संबंधित आवेदकों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए।
इसी तरह जनसुनवाई में इंदिरा नगर की ललिता बाई, बघाना की सरला, टामोटी के प्रभूलाल, नीमच सिटी की सुगनाबाई, घसुण्डी के गोरधन, पिपल्याहाडी के लालसिह, कुकडेश्वर की कविता, कनावटी की कैलाशी बाई, धारड़ी के कन्हैयालाल, पिपलोन के जगन्नाथ, धनेरियाकला की कविता, आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
========
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता कार्यक्रम
नीमच 24 सितम्बर 2024, महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद के प्राचार्य डॉ.आर.सी. मेघवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय परिसर जावद में सोमवार को विद्यार्थियों और प्राध्यापकों द्वारा श्रमदान कर सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाया। स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए डॉ. आर.के. पेन्सिया ने कहा, कि सिंगल यूज प्लास्टिक नष्ट होने में काफी समय लगता है। यह पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाता है। विद्यार्थी स्वंय जागरूक रहे और समाज को जागरूक करें। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ, एन.सी.सी.कैडेटस, एन.एस.एस.स्वयं सेवक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
=================
कलेक्टर ने उद्यानिकी किसानों के भ्रमण दल को झण्डी दिखाकर रवाना किया
नीमच 24 सितम्बर 2024, उद्यानिकी विभाग व्दारा नीमच जिले के किसानों के दल को उद्यानिकी, औषधीय फलोद्यान खेती की उन्नत तकनीक के अध्ययन के लिए उज्जैन भेजा गया है। जिले के उद्यानिकी किसानों के इस भ्रमण दल के वाहन को मंगलवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्नौजी एवं अन्य अधिकारी तथा किसान उपस्थित थे।
===========
जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 सितम्बर को
नीमच 24 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 सितम्बर 2024 को 11 बजे आयोजित की जा रही है। बैठक में आदेश अनुपालन की स्थिति, अभिलेख दुरूस्ती, समग्र ई-केवायसी की प्रगति, नक्शा तरमीम, आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, स्वामित्व योजना, पीएम किसान योजना, सीएम किसान योजना, साइबर तहसील की समीक्षा, राजस्व वसूली की स्थिति, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना की स्थिति, सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण, शासन संधारित मंदिरों एवं उनके पुजारी के सर्वे से संबंधित गूगल फार्म में प्रविष्ट करने की स्थिति की समीक्षा की जावेगी। सभी राजस्व अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
============
आयुष्मान पखवाड़े के तहत नीमच में जन जागरूकता रैली आयोजित
नीमच 24 सितम्बर 2024, आयुष्मान भारत योजना के छः वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित आयुष्मान जागरूकता पखवाडे के तहत नीमच में जागरूकता रैली को जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया एवं सिविल सर्जन डा.महेन्द्र पाटील ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर डा.सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 23 सितम्बर 2018 को आयुष्मान भारत योजना को प्रारंभ किया था, इस योजना के छः वर्ष पूर्ण होने पर जागरूकता पखवाडे का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें जागरूकता गतिविधयों के साथ ही आयुष्मान कार्ड एंव आभा आई.डी. कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का लगाए जा रहे है। रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , शहरी एवं ग्रामीण आशा कार्यकर्ता आशा पर्यवेक्षक ने आयुष्मान भारत योजना एवं आभा आई.डी. के बारे में जनजागृति के नारे लगाऐ गए। रैली जिला चिकित्सालय फ्रुट मार्केट, सब्जी मंडी ,कमल चौक, फव्वारा चौक होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर डी.सी.एम. चन्द्रपाल सिहं राठौर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
===========