सेवामंदसौरमध्यप्रदेश
निराश्रित और निर्धन दिवंगतों की अस्थियां लेकर बंसल और साथी गण हुए हरिद्वार रवाना

मंदसौर। पार्षद और समाजसेवी सेवा बैंक के संचालक सुनील बंसल मंगलवार को निराश्रित और निर्धन दिवंगतों के अस्थि कलश लेकर गंगा जी में प्रवाहित करने हरिद्वार रवाना हुए। 50 पुरुषों और 13 महिला दिवंगतों के अस्थि कलश गंगा जी में प्रवाहित करेंगे।13 वानरों की अस्थियां ओर जाते जाते 5 अस्थि कलश ओर प्राप्त हुए भी ले गए हैं।
उनके साथ इस पुनीत कार्य हेतु साथी भरत शिंदे,सज्जन खिमेसरा, चंद्रशेखर निगम,शंभू सेन राठौर,कन्हैया लाल दया,बंशी साहू,सुरेश राठौर,रोहित कुमावत आदि भी साथ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री बंसल के साथ प्रतिवर्ष नगर के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता साथी भी इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए जाते हैं और हरिद्वार में श्री बंसल के साथ अस्थियां प्रवाहित करने के विधान में सम्मिलित होते हैं।
मंगलवार को सुनील बंसल और उनके साथियों को विदा करने और यात्रा की शुभकामनाएं देने नगर के गणमान्य जन भी यहां पर उपस्थित हुए जिनमें पं.अरुण शर्मा, सत्येंद्र सिंह सोम,ब्रजेश जोशी,नटवर भाई पारिख, नम्रता चावला, नीलेश जैन,विनय दुबेला,रिषभ मित्तल,नंदकिशोर अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,मंगलम डोसी,सुनील सिखवाल,वैभव जैन,सुभाष गुप्ता, अर्चना गुप्ता,शुभम गर्ग, लोकेश अग्रवाल,अंकित(नारू),सत्येन्द् रसिंह सोम,राजेन्द्र बींेजीं,बलवंत अरोरा, निर्मिल गुप्ता, रमा माथुर,सुनीता अग्रवाल,हिमानी बंसल,खुसबू अग्रवाल, राजमल गर्ग, अजय मित्तल,राजू कबाड़ी,बालकृष्ण दवे आदि प्रमुख थे।
उनके साथ इस पुनीत कार्य हेतु साथी भरत शिंदे,सज्जन खिमेसरा, चंद्रशेखर निगम,शंभू सेन राठौर,कन्हैया लाल दया,बंशी साहू,सुरेश राठौर,रोहित कुमावत आदि भी साथ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री बंसल के साथ प्रतिवर्ष नगर के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता साथी भी इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए जाते हैं और हरिद्वार में श्री बंसल के साथ अस्थियां प्रवाहित करने के विधान में सम्मिलित होते हैं।
मंगलवार को सुनील बंसल और उनके साथियों को विदा करने और यात्रा की शुभकामनाएं देने नगर के गणमान्य जन भी यहां पर उपस्थित हुए जिनमें पं.अरुण शर्मा, सत्येंद्र सिंह सोम,ब्रजेश जोशी,नटवर भाई पारिख, नम्रता चावला, नीलेश जैन,विनय दुबेला,रिषभ मित्तल,नंदकिशोर अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,मंगलम डोसी,सुनील सिखवाल,वैभव जैन,सुभाष गुप्ता, अर्चना गुप्ता,शुभम गर्ग, लोकेश अग्रवाल,अंकित(नारू),सत्येन्द्