महाविद्यालय दलौदा में दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दलोदा । राजकुमार जैन
शासकीय कॉलेज में हुवा दीक्षारंभ कार्यक्रम कॉलेजों में आज 1 जुलाई से नया शिक्षण सत्र प्रारंभ हो रहा है। शासकीय महाविद्यालय दलौदा में दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।पहले दिन नव प्रवेशित बीए , बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया है। मुख्य अतिथि स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमंत धनोतिया द्वारा उपस्थित नव प्रवेशित विद्यार्थियो को को सम्बोधित किया गया है।नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए माहौल को सहज बनाने के लिए आयोजन किया गया, जिसमें पढ़ाई से पहले दीक्षारंभ कार्यक्रम किया गया, जिसमें छात्रों को न सिर्फ प्राध्यापको बल्कि सीनियर छात्रों के साथ मेलजोल करवाया गया। प्रवेश प्रभारी डॉ. नोंदराम मालवीय द्वारा कॉलेज परिसर के अलावा लायब्रेरी और ऑफिस का भ्रमण करवाया गया ।ये पूरा कार्यक्रम करीब चार घंटे का रहा हैं। एसके लिए विभाग से कार्यक्रम समयबद्ध तरीके से भेजा गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ . डीसी गुप्ता ने बताया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम पहली बार हो रहा हैं, जिसमें नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी,ताकि विद्यार्थी इसे बेहतर तरीके से समझ सके। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। उक्त जानकारी डॉ. ओंकार सिंह रावत ने दी है।