रमेश मोदी
गंगधार /झालावाड़
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम

गंगधार थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, पुलिस द्वारा मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि विवाहिता बनास बाई पति ईश्वर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नयाखेड़ा का विवाह 15 वर्ष पूर्व हुआ था, महिला का मायका मध्यप्रदेश के गुराड़िया में है लेकिन वह बचपन से अपने मामा के यहां पीपल्दा में निवास कर रही थी। जिसके एक 12 वर्ष का पुत्र भी है। ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर उसे चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर आए जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। वहीं महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि दोनो पति-पत्नी के बीच पूर्व में भी झगड़ा होता रहा है जिसे लेकर उन्हें उस की मौत पर संदेह है, वही ससुराल पक्ष पर उन्हें महिला की मौत की सूचना नहीं देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने पीहर पक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया वहीं मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।