भोपाल में श्री देवड़ा के समक्ष भाजपा की राजनीति से खुश होकर कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

***************************
बुढ़ा (मल्हारगढ़)। भोपाल में प्रदेश के वित्तमंत्री ओर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दबंग नेता श्री जगदीश देवड़ा के समक्ष मल्हारगढ़ विधानसभा के दो युवा सरपंचों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा नेता नरेंद्र सिंह भांगी पिपलिया के नेतृत्व में आज गांव सिंदपन सोंधिया के सरपँच अर्जुन सिंह परिहार व तुरकिया सरपँच सुरेंद्र सिंह बोराणा ने भोपाल में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान विशेष आमंत्रित सदस्य नरेन्द्र सिंह भांगी पिपलिया,हरपालसिंह जिला अध्यक्ष युवा सौंधिया राजपूत, जसवन्तसिंह तुरकीया युवा महासचिव सौंधिया राजपूत समाज,पर्मेन्द्रसिंह लसूड़िया राठौर ,नरेंद्र सिंह तलावपिपलिया, विनोद प्रजापति सरपंच लसूड़िया राठौर,प्रतापसिंह सिंदपन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।