
विधायक श्री परिहार के प्रयासों से पालसोडा स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण हेतु 1.59 करोड की स्वीकृति
नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार के प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन पालसोडा के नवीन भवन निर्माण हेतु 1 करोड 59 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए नए एम्स, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। प्रदेश सरकार लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा के नवीन भवन निर्माण हेतु 1 करोड 59 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का आभार व्यक्त किया है।