समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 सितंबर 2024 मंगलवार
========
म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ मंदसौर जिला इकाई 24 सितम्बर को देगी 25 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
मन्दसौर। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा मंदसौर द्वारा 24 सितम्बर, मंगलवार को दोप. 4 बजे अधिकारी/कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण हेतु प्रांतीय कार्यकारिणी के आव्हान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश के कर्मचारियों/अधिकारियों की 25 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु एक ज्ञापन जिला कलेक्टर मंदसौर के माध्यम से सुशासन भवन मंदसौर पर दिया जायेगा।
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ मंदसौर के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, उपाध्यक्ष ज्योति कुशवाह, डॉ. राजू आवस्या, रेखा गर्ग, चन्द्रशेखर गौड़ सचिव शंभुसिंह सोगनरा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार भाना, सहसचिव धरमसिंह धाकड़, सह कोषाध्यख गिरिशचन्द्र त्रिवेदी, संगठन मंत्री रविन्द्र कुमार राठौर, सीतामऊ अध्यक्ष डॉ. सीमांत शर्मा, रेखा शर्मा, ज्योति कुशवाह, महेन्द्र जोशी, कुलदीप मकवाना, यशवंत पाटीदार, अजय पारगी, शंकरलाल नीमामा, रमेश सांसरी, लालचंद चौहान, रामकिशन नायक आदि ने समस्त कर्मचारी/अधिकारियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन को सफल बनावें।
======
छात्र ऋतिक भाटी का जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन’
मन्दसौर। टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट टीचर सादिक शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता दशपुर विद्यालय में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता के 14 वर्ष (मिनी वर्ग) में टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ऋतिक भाटी कक्षा 8 जी का जिले में चयन हुआ। ऋतिक भाटी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगा।
छात्र ऋतिक भाटी की इस उपलब्धि पर टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ सर व जॉनसन सर (एडमिन) नसरीन मेम (अकाउंटेंट) ,हेम सर व टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल का समस्त स्टाफ ने बधाई दी व छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
==============
44 वर्षीय किसान को सांप काटने से हुई मौत
शामगढ़ ।शामगढ़ के चंदवासा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरडिया ऊंचा भोमर सिंह पिता नाथुसीह उम्र 44 वर्ष जो कि अपने खेत पर उड़द की फसल निकाल रहा था जहा पर उन्हें सांप ने काट लिया जिसे श्यामगढ़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। जिसका पीएम कर शव परिजनों को सोपा वही पुलिस ने मर्ग कायम किया।
=============
देश की आजादी के महानायक भगत सिंह का जन्मदिवस 28 सितंबर को दशपुर जागृति संगठन मनाएगा
मन्दसौर। दशपुर जागृति संगठन जिला इकाई मंदसौर द्वारा 28 सितंबर शनिवार को संध्या 8 बजे नगर पालिका के समीप गांधी चौराहे पर तीन मशाले की प्रज्वलन के साथ साम्राज्यवाद मुर्दाबाद इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ क्रांतिकारी भगतसिंह का जन्मदिवस मनाया जाएगा।
इस दौरान भगत सिंह के फांसी के एक दिन पूर्व लिखे पत्र के वचन के साथ यह दिवस मनाने का संकल्प संगठन के सभी पदाधिकारी ने लिया है। कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए संगठन के प्रमुख आधार स्तंभ घर-घर क्रांतिकारियों को पहुंचाने वालों का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे चंद्रप्रकाश बिश्नोई ने यह कार्यक्रम आयोजन करने का संगठन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा कि संगठन लगातार 15 वर्षों से कार्य कर रहा है अब समय क्रांतिकारियों का आ चुका है यह देश का दुर्भाग्य है की अभी भी देश के राजनेताओं ने सरकारी संपत्तियों के नाम नेताओं का करने का दौर काम नहीं कर है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्रांतिकारियों के बलिदान को अपने स्वार्थ के कारण दबाने वाले राजनेताओं को अपने मुंह की खानी पड़ी है यही कारण रहा है कि धर्म राजनीति जातिवाद से ऊपर उठकर देश के राजनेता बात नहीं रख सके इसका काम को बड़ी मजबूती के साथ संगठन ने अपने हाथ में लिया है । संगठन ने संकल्प लिया है कि जो भी राजनेता अपने स्वार्थ के कारण भ्रष्टाचार में लिफ्ट होकर कार्य कर रहे हैं उन्हें 2026 तक क्रांतिकारियों के देश में जेल में जाना पड़ेगा।
संगठन के उपाध्यक्ष इंजीनियर बी एस सिसोदिया ने आवश्यक बैठक में कहा है कि संगठन के सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराये।
संगठन के संरक्षक राजाराम तंवर, डॉ रविंद्र पांडे, महिला इकाई अध्यक्ष डॉ उर्मिला तोमर, संगठन के कोषाध्यक्ष आरसी पांडे, सह कोषाध्यक्ष अरुण गौड़, महिला नगर अध्यक्ष सीमा चौरडिया, प्रवक्ता बलराम ने इस बैठक में निर्णय लिया कि संगठन ने जो भी मांग रखी और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का भगत सिंह के जन्म दिवस पर हम पूरा करने का प्रयास करेंगे । भगत सिंह का सपना साम्राज्यवाद मुर्दाबाद इंकलाब जिंदाबाद का नारा मुखर किया जाएगा। देशभक्ति क्रियाशील हो चुके हैं भ्रष्टाचार्यों की संपत्ति राज सात होने का दौर शुरू हो चुका है इन भ्रष्टाचारियों राजनेताओं को संरक्षण देने वालों को भी जेल की यात्रा करना पड़ेगी जो ईमानदार राजनेता है उन्हें जनता अपने सर आंखों पर रखेगी। यही कारण रहा कि आज देश के अंदर महाराष्ट्र में आंध्र प्रदेश में बहुत से राजनेताओं की संपत्तियों की जांच की जा चुकी है जिसमें अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है इसके लिए संगठन लगातार प्रधानमंत्री कार्यालय पर संपर्क बनाए हुए हैं।
संगठन ने आह्वान किया है कि भगत सिंह का जन्म दिवस में अपना समय अवश्य निकले और कार्यक्रम को सफल बनाएं अब लंबे समय मुंह में राम बगल में छुरी नहीं चलेगा जो यदि मंचों से बोलते हैं वही क्रिया में होना चाहिए। यह जानकारी संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।
=========
रेलवे कर्मचारी मोहम्मद साबिर अली गिरफ्तार
मोहम्मद साबिर अली ने खुद ही रेलवे ट्रैक पर लगाए थे 10 डेटोनेटर बम।
बम धमाका कर रेलवे के परखच्चे उड़ाने की थी साजिश। NIA, ATS, RPF की टीमें कर रही है मामले की जांच। रेलवे का ही कर्मचारी है आरोपी मोहम्मद साबिर अली।
आर्मी की स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर रखे 10 डेटोनेटर ,मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास एक स्पेशल ट्रेन पर बम विस्फोट की कोशिश की गई थी।
जम्मू और कश्मीर से कर्नाटक जा रही इस ट्रेन में सेना के जवान सवार थे।
=======
बोहरा समाज के धर्मगुरु मुफद्दल सैयदना साहब 27 28 29 सितम्बर को मंदसौर की पवन धरा पर
=========
छात्र मांग पत्र की स्वीकृति के लिए एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन
मन्दसौर। एनएसयूआई प्रदेश नेतृत्व द्वारा छात्रों की विभिन्न मांगों को सहज कर जारी किए गए छात्र मांग पत्र को स्वीकार करने बाबत एनएसयूआई ने प्रदेशव्यापी ज्ञापन का कार्यक्रम निर्धारित किया था। जिसको लेकर मंदसौर में भी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता श्री कोल्ड चौराहा पर एकत्रित होकर वहा से बाइक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल ने बताया कि छात्र मांग पत्र में वो सारे मुद्दे हैं जिनसे परेशान होकर छात्र अपनी पढ़ाई में अनेक बाधाओं का सामना करता है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज संपूर्ण प्रदेश में ज्ञापन दिया गया है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द छात्र मांग पत्र को स्वीकृत कर लिया जाए अन्यथा सरकार भविष्य में बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे।
इस अवसर पर दुर्गाशंकर धाकड़, आदर्श जोशी, हरीश पाटीदार, यश श्रीवास्तव, अशफाक मंसूरी, ओमप्रकाश ररोतिया, आशीष कुमावत, कमल कुमावत, कपिल सुरावत, अकरम शाह, अरबाज, हरिओम बैरागी, अमन बघेला सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
========
श्री बंसल के साथ 11 और साथी भी जाएंगे। वे 50 पुरुषों और 13 महिला दिवंगतों के अस्थि कलश गंगा जी में प्रवाहित करेंगे। 13 वानरों की अस्थियां भी ले जाएंगे।
उनके साथ इस पुनीत कार्य हेतु साथी गुरु एक्सप्रेस के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नवाल, भरत शिंदे, सज्जन खिमेसरा, चंद्रशेखर निगम, शंभूसेन राठौर, कन्हैयालाल दया, बंशी साहू, सुरेश राठौर, रोहित कुमावत आदि भी जाएंगे।
यह भी उल्लेखनीय है किसी बंसल के साथ प्रतिवर्ष नगर के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता साथी भी इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए जाते हैं और हरिद्वार में श्री बंसल के साथ अस्थियां प्रवाहित करने के विधान में सम्मिलित होते हैं
श्री बंसल और साथी गण 24 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे उनके गणपति चौक स्थित संस्थान से प्रस्थान करेंगे। इस दिन प्रातः 11.30 बजे के पहले भी उन्हें और भी जानकारी में आएं तो अस्थि कलश उपलब्ध करा सकते हैं। उनके मोबाईल नम्बर 9425105777 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
श्री गुंदेश्वर महादेव ट्रस्ट व टीम अंकित माहेश्वरी करेगी तमाम झांकियों, अखाड़ों व मंचों के संचालकों के सम्मान
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र जाट, ट्रस्टी अंकित माहेश्वरी ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपालसिंह सिसोदिया व नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता गौरव अग्रवाल करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, आलोक शर्मा, आशुतोष नवाल, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, रेडक्रॉस चेयरमैन प्रितेश चावला, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, भाजपा नेता विनय दुबेला, भाजपा नेता अंशुल बैरागी, विहिप जिला महामंत्री हेमंत बुलचंदानी होंगे। आयोजन के दौरान यहाँ प्रतिष्ठित श्री गुंदेश्वर बालाजी की महाआरती भी की जाएगी।
श्री गुंदेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ अरविंद कागला, श्याम पांडेय, रवि जाट, ललित एम पटेल, नकुल माहेश्वरी, अनूप माहेश्वरी सहित मंदिर ट्रस्ट ने समस्त धर्मप्राण जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है
मन्दसौर। आजकल मनुष्य का स्वभाव हो गया है कि वह भौतिक सुखों में ही रमा रहता है। भौतिक सुख सुविधाओं का जीवन आपको क्षणिक सुख तो प्रदान कर सकता है लेकिन स्थायी सुख नहीं। जीवन में शाश्वत सुख पाना है तो क्षणिक सुखों का मोह छोड़ना पड़ेगा। जीवन में क्षणिक सुख की चिंता छोड़ शाश्व सुख प्राप्त करने के लिये तत्पर रहना ही ज्ञानी पुरूष का स्वभाव होना चाहिए।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने सोमवार को यहां व्याख्यान में सुबाहु कुमार का जीवन चरित्र श्रवण कराते हुए कहा कि जब हस्तिनापुर के युवराज सुबाहु कुमार के मन में संयम लेने के भाव आये तो उन्होंने सभी क्षणिक सुखों की चिंता छोड़ दी और केवल अपने आत्म कल्याण का चिंतन किया। सुबाहु कुमार ने प्रभु महावीर से दिक्षा ली और अपना पूरा जीवन जिन शासन की सेवा में समर्पित कर अपने आत्मकल्याण की दिशा में अग्रसर होने का प्रयास किया। साध्वीजी ने कहा कि जीवन में अपना आत्मकल्याण करना है तो शरीर पर हमारा जो ममत्व (मोह) है उसे छोड़ना चाहिये और आत्मकल्याण के लिये क्या-क्या करना है इसकी चिंता करना चाहिए। धर्मसभा का संचालन अशोक उकावत ने किया।
———-
किसी भी प्राणी को दुख मत दो- योग रूचि विजयजी
मंदसौर। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्राणी को दुख देता है कष्ट देता है तो वह पापकर्म का बंध करता है तथा जीवन में उसे उस पापकर्म का परिणाम स्वयं कष्ट भोगकर भुगतना पड़ता है। दूसरों को सुख दोगे तो सुख मिलेगा तथा दुख दोगे तो दुख ही भोगना पड़ेगा। इस सिद्धांत को जीवन में सही तरीके से समझ लो।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योग रूचि विजयजी म.सा. ने जैन आराधना भवन नईआबादी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि दूसरों को दुख देकर हम क्षणिक रूप से सुख अनुभव करत है। लेकिन वास्तव ममें हम पापकर्म का बंध कर रहे है। दूसरों को कष्ट देने में हमें कभी भी प्रसन्नता नहीं होना चाहिये। दूसरे के दुख पर यदि हसोगे तो इससे जो पापकर्म का बंध होगा उसके परिणाम स्वरूप आपको भी कष्ट हागा और पापकर्म का परिणाम रोते रोते भुगतना पड़ेगा। आपने सोमवार को नियावली शास्त्र का महत्व व सार बताते हुए कहा कि जैन धर्म व दर्शन में सात नरक का वर्णन है। नरक गति में गये जीवों को भीषण गर्मी व बहुत अधिक ठण्ड अनुभव करनी पड़त है। नरक का जीवन तकलीफ देह यदि ऐसे जीवन से बचना है तो पुण्य कर्म का संचय करो, पापकर्म का नहीं। धर्मसभा में ज्ञानचंद रंगवाला की ओर से प्रभावना बाटी गई। संचालन दिलीप रांका ने किया।
———-
25 को जिला गरबा मण्डल की बैठक होगी
मंदसौर। जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी, संयोजक श्री सावन सांखला ने बताया कि जिला गरबा मण्डल की बैठक 25 सितम्बर बुधवार को दोप. 2.30 बजे बालागंज स्थित लोकमान्य तिलक स्कूल में रखी गई है। इस बैठक में नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने पर विचार किया जायेगा। मंदसौर जिले एवं मंदसौर नगर के सभी गरबा मण्डलों के चयनित पदाधिकारियों से आग्रह है कि वे सभी इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेवे और अपने सुझावों से अवगत कराये।