प्रथम सावन सोमवार को सीतामऊ नगर से भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन

सीतामऊ। हिंदू रक्षक आर्मी सीतामऊ के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चतुर्थ विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन सीतामऊ नगर आराध्य देवी मोड़ी माता जी के मंदिर से 22 जुलाई प्रथम सावन सोमवार को प्रातः 9 बजे ढोल ढमाके तासे कि मधुर आवाज एवं भक्तों के भजनों के साथ प्रारंभ होकर देवाधिदेव महादेव के प्राचीन कोटेश्वर महादेव धाम पहुंचेगी। जहां पर कावड़ यात्रा के जल द्वारा भगवान देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से नगर एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की जाएगी।
कावड़ यात्रा को लेकर हितेश समाजसेवी हितेश रायमालानी भाऊ ने जानकारी में बताया कि सीतामऊ नगर एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना को लेकर 22 जुलाई प्रथम सावन सोमवार को सुबह 9 बजे सीतामऊ नगर से कावड़ यात्रा का शुभारंभ होकर कोटेश्वर महादेव पहुंचेगी। जहां अभिषेक पूजन कर दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।इस अवसर पर सभी कावड़ यात्रियों को स्वल्पाहार तथा वापस आने के लिए बस व्यवस्था रहेगी।