खड़ावदा में सुविधा घर पर ताला तथा बस स्टैण्ड नहीं होने के कारण आम जन यात्री परेशान

खड़ावदा निप्र खड़ावदा में बस स्टैण्ड नहीं होने के कारण आम यात्रियों को भारी परेशानी उत्पन्न हो रही है बसों के रुकने का नियत स्थान नहीं होने के कारण बसें इधर-उधर खड़ी रहती है रोड़ के दोनों तरफ भारी अतिक्रमण होने के आम जनता परेशान है बसें इधर-उधर खड़ी रहती है यहां आम यात्रियों के लिए सुविधा घर का अभाव है बाय पास चालू नहीं होने के कारण यातायात का भारी दबाव बना रहता है कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती है बाय पास रोड़ पर मात्र एक सुविधा घर है यहां पर ताले लगे हुए हैं आम यात्रियों को भारी परेशानी उत्पन्न हो रही पुरुष व महिला यात्रियों भारी परेशानी उत्पन्न हो रही है बाजार में सुविधा घर नहीं होने के कारण आम जनता परेशान है ग्रामीण जनता ने पंचायत से मांग की आम यात्रियों की सुविधा के लिए सुविधा घर बनाये जायें।