सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
13 अक्टूबर को मंदसौर में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महाअधिवेशन आयोजन

मंदसौर अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की बैठक संपन्न
मंदसौर। अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज के एक महत्वपूर्ण बैठक मंदसौर गांधीनगर में जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र मालवीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक युवती पारिवारिक परिचय महाअधिवेशन आयोजन में बलाई समाज सामाजिक जनगणना एवं जागृति स्मारिका का विमोचन कार्यक्रम दिनांक 13 अक्टूबर रविवार 2024 श्री कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम राजीव गांधी महाविद्यालय परिसर मंदसौर में विशाल पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।
वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 में कक्षा आठवीं, कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक खिंची ने कहा कि सामाजिक प्रतिभाओं को निखारना और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होना बहुत जरूरी हैं।
सामाजिक जनगणना एवं पारिवारिक परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज जनों को एक दूसरे से मिलने का अवसर प्रदान होता है।
शिक्षा के क्षेत्र में समाज जनों को आगे बढ़ाने के लिए जिला मुख्यालय पर समाज का छात्रावास का निर्माण होना बहुत जरूरी हैं।
जिला सचिव प्रकाश नागवार ने कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक एक जुट होकर सामूहिक रूप से प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर हम मंदसौर जिला मुख्यालय पर छात्रावास एवं मांगलिक भवन, धर्मशाला का निर्माण कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति विकास परिषद अध्यक्ष राजू भाई मालवीय ने कहा कि दिनांक 13 अक्टूबर रविवार को मंदसौर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महाअधिवेशन में सभी सामाजिक जनों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
बैठक में नगर अध्यक्ष गोविंदराम मालवीय, मंदसौर तहसील अध्यक्ष अर्जुन मालवीय साबाखेड़ा, युवा संगठन तहसील अध्यक्ष भारत मालवीय,जिला सचिव प्रकाश नागवार ,मल्हारगढ़ अशोक मालवीय लुनाहेडा, महासचिव गोपाल राठौर दौरवाडा,प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल मेहर, कंवरलाल चौहान सेमली, जगदीश मालवीय,रामलाल मालवीय बैलारा, पन्नालाल मालवीय साबाखेडा, रामनारायण मालवीय, मनोहर मालवीय,महेश परमार ,शांतिलाल मालवीय, महेंद्रप्रताप सिंह गहलोत, फकीरचंद मालवीय गांधीग्राम,सुरज मालवीय आदि अनेक समाज जनों ने उपस्थित होकर आयोजन की सफलता हेतु अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए हैं।
मंदसौर शहर में सामाजिक जनगणना का कार्य प्रेमचंद बामनिया, प्रकाश नागवार,डॉक्टर दशरथ बामनिया, गोविंदराम मालवीय ,मुकेश सोलंकी आदि समाज जनों के द्वारा घर घर पहुंच कर किया जा रहा है।