
मनोज जोशी बड़ावदा
थाना जीरन क्षेत्र में रात्रि के समय भटक रही मानसिक रूप से कमजोर 40 वर्षीय महिला को डायल-100 जवानों ने वन स्टॉप सेंटर (सखी केंद्र) पहुँचाया।
नीमच के थाना जीरन क्षेत्र के चीताखेड़ा गाँव में एक अनजान महिला मिली है, जो अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रही हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 21-09-2024 को रात्रि 10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जीरन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नागेश कुमावत पायलेट मनीष राठोर ने मौके पर पहुँचकर 40 वर्षीय महिला के बारे में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की, महिला के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने पर डायल-112/100 जवानों द्वारा महिला को वन स्टॉप सेंटर (सखी केंद्र) छोड़ा गया।