
श्री हनुमान प्राकट्य दिवस पर ताल में हर्षोल्लास के साथ हवन, पूजन, महा आरती कर प्रसादी वितरण कि गई

श्री हनुमान प्राकट्य दिवस हनुमान जयंती पर नेगरून रोड़ ताल स्थित हनुमान मंदिर पर यज्ञाचार्य पंडित दिलीप त्रिवेदी नेगरून एवं पुजारी सतीश गामोठ द्वारा हवन, पूजन, आरती हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराया गया।
यज्ञ के यजमान अभिभाषक दिलीप मेडतवाल, राजेन्द्र काला, मुकेश मादलिया, ईश्वर लाल पाटीदार रहे।
यज्ञ पूर्णाहुति एवं आरती में मुख्य रूप से श्रीराम शर्मा,शंकर लाल शर्मा, भंवर सिंह चावड़ा, नंदलाल राठौड़, शिवशक्ति शर्मा, कैलाश सोमानी, प्रफुल्ल सोमानी, राकेश जैन, प्रशांत शुक्ला, पुष्कर धनोतिया, श्रीमती भारती मेडतवाल,किरण पाटीदार,संगीता मादलिया, संगीता काला, लता धनोतिया, वंदना सोमानी,अच्चू मेडतवाल, प्रिया मेडतवाल आदि उपस्थित रहे। आरती पश्चात प्रसादी वितरण किया गया।