कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का किया निरीक्षण

ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
22 सितंबर 2024/को रतलाम कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने रविवार रात्रि पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गुलाब चक्कर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गुलाब चक्कर के उन्नयन तथा सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। गुलाब चक्कर के भीतर पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने भीतर विभिन्न सुधार कार्यों के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारी पीके राय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा गुलाब चक्कर परिसर में सौंदर्यीकरण पाथवे निर्माण लाइटिंग आदि कार्यों हेतु मौजूद आर्किटेक्ट सुश्री चार्ली जैन तथा इंजीनियर श्रेयांश कासवा से चर्चा करते हुए रूपरेखा निर्धारित की। इस दौरान अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक उपस्थित थे।