शरारती तत्वों द्वारा देव स्थान कि मुर्तियां खंडित कि गई
==============
पिपल्या जौधा () नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पिपल्या जौधा से बिल्लौद मार्ग पर प्रसिद्ध शगश बावजी के चबुतरे पर स्थित मुर्तियो को गुरुवार शुक्रवार कि रात्रि में अग्यात शरारती तत्वों द्वारा खंडित कर दिया है जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है यह स्थान चमत्कारीक होकर हर शुक्रवार को दुर दराज से लोग आते हैं व बंजारा समाज के पंडाजी यहा पुजन करते हैं जिनकी मन्नतें पूरी होती है शुक्रवार को सुबह जेसे ही मुर्तियां खंडित होने कि सुचना लोगों को लगी तो उन्होंने नाहरगढ़ पुलिस को सुचना दी गई जिस पर नाहरगढ़ थाना प्रभारी मोके पर पहुंचे व मुआयना किया
वही थाना प्रभारी प्रभात गोड़ का कहना है कि मुर्तियां खंडित होने कि सुचना मिलने पर तुरंत मोके पर पहुंचे थे जहां तक मुर्तियां खंडित करने कि बात है तो किसी व्यक्ति कि मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज़ होकर मुर्तियां खंडित करने कि शंका लग रही है जल्द ही पुलिस ईस मामले में खुलासा करेंगी।