समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 सितंबर 2024 शनिवार
================
विधायक हरदीप सिंह डंग ने पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव के साथ बैठक की
सीतामऊ -शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई सीतामऊ में विकासखंड सीतामऊ क्षेत्र के पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव के साथ क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग ने बैठक की
जानकारी मिली हे की क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा समीक्षा बैठक ली गई जिसमे पात्र हितग्राहियों को लेकर सचिव से मौखिक चर्चा की गई एम मिटिंग के दौरान जिसमे पीएम आवास योजना में एक भी नही छूटना चाहिए लेकिन अपात्र लोगो को जांच के दौरान क्यों नही किया जा रहा बाहर पीएम आवास योजना में पारदर्शिता से जांच होती है तो कई धूलंदरो के नाम कट सकते है जिससे गरीब तबके के परिवारों के योजना का समय पर लाभ मिल सके जांच के बिंदु सरकार ने चयन किए लेकिन उन बिंदुओ पर नही हो रही सही तरीके से जांच जिससे जरूरत मंदो को पीएम आवास योजना का सालो से इंतजार करना पड़ रहा
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडूलाल वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभांशु सिंह सहित क्षेत्र के सचिव, सहायक सचिव उपस्थित रहे
===========
श्री बंसल ने दिया इस्तीफा
मध्य प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार संघ मंदसौर जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने अपनी व्यस्तताओ के चलते श्रम जीवी पत्रकार संघ की प्राथमिक सदस्यता एवम मंदसौर जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हे । श्री बंसल ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया को प्रेषित कर दिया हे।
============
कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल गुर्जर बर्डिया में पौधारोपण किया
35 प्रजाति के 2100 फलदार पौधे लगाए गए
मंदसौर 20 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सीएम राइज स्कूल गुर्जर बर्डिया बड़ी में पौधारोपण किया। पौधारोपण सार्थक संस्था के माध्यम से किया गया। स्कूल परिसर में 35 प्रजाति के 2100 फलदार पौधे लगाए गए। इसमें भी मुख्य रूप से विलुप्त प्रजाति के पौधे लगाए गए। जिससे स्कूल के बच्चे विलुप्त प्रजाति के पौधे को देखें तथा पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित हो। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी श्री संजय राय खेरे, सार्थक संस्थापक डॉ उर्मिला तोमर, स्कूल प्राचार्य, विद्यार्थी मौजूद थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि सीएम राइज स्कूल बहुत अच्छा स्कूल है। स्कूल से ही बच्चों को छोटी-छोटी बातें सीखने को मिलती है, जो की बहुत महत्वपूर्ण होती है। बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं, पौधे भी उसी तरह बड़े होते जाते हैं। इसलिए सभी बच्चों को पौधे लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल करना चाहिए। जैसे बच्चे बड़े होते हैं, ऐसे धीरे-धीरे बच्चों के साथ लगाए पौधे भी बड़े हो जाते है। सभी बच्चे पेड़ लगाने के साथ पेड़ को अपना नाम भी दे, उसको हमेशा पानी पिलाएं। उसकी देखभाल करें। मुख्य रूप से स्कूल में फलदार पौधे अधिक मात्रा में लगाए गए हैं, क्योंकि फलों का जीवन में बहुत महत्व होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में मेहनत करें, मेहनत का फल जरुर मिलता है, जो आप पढ़ाई कर रहे हैं, वह जीवन में बहुत काम आती है।
===============
सीएम राइज स्कूल की छत पर सोलर पैनल लगाए : कलेक्टर
कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल गुर्जर बर्डिया का निरीक्षण किया
मंदसौर 20 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सीएम राइज स्कूल गुर्जर बर्डिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, स्कूल की छत पर सोलर पैनल लगाए। स्कूल भवन का फायर ऑडिट करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। स्कूल में प्रत्येक मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। मूलभूत सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। स्टाफ के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि नए शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्य जल्द पूर्ण करें। स्कूल की छत खुली ना रखें, चारों तरफ पैक हो। हाल में वेंटीलेशन लगवाए। जिससे हाल के अंदर सफोकेशन उत्पन्न न हो। इसके साथ ही कलेक्टर ने कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब, फिजिक्स लैब, बायो लैब का भी निरीक्षण किया। क्लासरूम को भी देखा।
=========
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां
मंदसौर 20 सितंबर 24/ नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा रैली, शपथ एवं मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया गया। स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साफ-सफाई रखने की समझाईश देते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य व्यापक सहयोग व भागीदारी सुनिश्चित करना है और साथ ही चुनौतीपूर्ण एवं उपेक्षित अपशिष्ट क्षेत्रों से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान पर ध्यान केंद्रित करना है।
==============
आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम
स्वास्थ्य केंद्रों पर हितग्राहियों को दिलाई शपथ
मंदसौर 20 सितंबर 24/ आयुष्मान आपके द्वार थीम पर आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य केंद्रो पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे मे जागरूक किया जा रहा है। आयुष्मान हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुचाने के लिये जिला चिकित्यालय मंदसौर एवं जिले विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर हितग्राहियों को शपथ दिलाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान द्वारा आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की आयुष्मान योजना अंतर्गत 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। पखवाडे में ग्राम पंचायत स्तर, स्कुल एवं कॉलेज, आयुष्मान मेला, जॉंच शिविर, 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाएंगे।
=========
पॉलीटेक्निक कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 20 सितंबर 24/ शिवशंकर शर्मा शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में विविध साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा विद्यार्थियों को विधि संबंधी जानकारी एवं पास्को एक्ट के बारे जानकारी दी। शिविर के दौरान कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
===========
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार 23 सितंबर को आएंगे मंदसौर
24 सितंबर को अधिकारियों की लेंगे बैठक
मंदसौर 20 सितंबर 24/ अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार 23 सितंबर को मंदसौर आएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 24 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष मंदसौर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेगें। उसके पश्चात 2 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर भोपाल जाएंगे।
==============
जिले में अब तक 852.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 20 सितंबर 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 852.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 9.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 23.0 मि.मी., सीतामऊ में 13.4 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 40.0 मि.मी., धुधंड़का में 6.0 मि.मी., शामगढ़ में 5.2 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 3.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 16.2 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 745.0 मि.मी., सीतामऊ में 897.8 मि.मी. सुवासरा में 911.0 मि.मी., गरोठ में 821.3 मि.मी., भानपुरा में 741.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 847.0 मि.मी., धुधंड़का में 870.0 मि.मी., शामगढ़ में 1157.4 मि.मी., संजीत में 705.0 मि.मी., कयामपुर में 753.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 923.5 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1310.45 फीट है।
============
फ्रॉड और धोखेबाजों से रहे सावधान
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में चयन योग्यता के आधार पर
मंदसौर 20 सितंबर 24/ पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के चयन का आधार केवल योग्यता और योग्याता ही है। विभिन्न सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ फ्रॉड और धोखेबाज लोगों द्वारा अभ्यार्थियों को मोबाइल पर मेसेज एवं ई-मेल भेजकर यह कहां जा रहा है कि वह विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में आपका चयन करा देंगे। ऐसा कहना पूर्णतः गलत है। चयन मेरिट एवं योग्यता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करने पर होता है।
आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने अभ्यार्थियों से अपील की है कि वह फ्रॉड एवं धोखेबाज लोगो के ऐसे मेसेज एवं ई-मेल से सावधान रहें। मेसेज और ई-मेल भेजने वाले फ्रॉड और धोखेबाज लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई है।
===============
जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये मिलेगी स्कॉलरशिप
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल
मंदसौर 20 सितंबर 24/ शिक्षा की गुणवत्ता और समानता को बढ़ावा देने के लिये अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप की घोषणा की गई है। यह स्कॉलरशिप जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित है। स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्राओं को स्नातक डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम की पूरी अवधि (दो, तीन, चार या पाँच वर्ष) के लिये प्रति वर्ष 30 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी, जिससे शिक्षण शुल्क और अन्य खर्च को कवर किया जा सकेगा।
आवेदन करने की शर्ते
आवेदन करने वाली छात्रा किसी भी स्थानीय शासकीय स्कूल से कक्षा 10वीं नियमित माध्यम से उत्तीर्ण हो अथवा 12वीं शासकीय स्कूल (नियमित एवं ओपन) से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आवेदन के समय किसी शासकीय संस्थान अथवा मान्यता प्राप्त निजी अथवा डिप्लोमा प्रोग्राम के पहले वर्ष में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया हो। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये छात्राओं के स्कॉलरशिप आवेदन प्रारंभ हो गए है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर उपलब्ध है।
=================
मनुष्य में ज्ञान व विवेक का होना जरूरी है- साध्वी श्री रमणीककुंवर जी म.सा.
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जिस प्रकार अच्छा एडवोकेट वही है जिसको कानून का ज्ञान हो, अच्छा डॉक्टर वही है जिसको दवाइयों की जानकारी हो, उसी प्रकार विवेकवान मनुष्य वही कहलाता है जिसको दैनिक जीवन की अच्छाइयों बुराइयों का ज्ञान हो। हमें अपने जीवन में ज्ञान एवं विवेक का महत्व समझाते हुए ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिये। जीवन में ज्ञान व विवेक नहीं है तो हमें अपने जीवन में सफलता नहीं मिलेगी जीवन में ज्ञान विवेक का होना जरूरी है।
बच्चों को जनम से ही संस्कारित करो- साध्वी श्री रमणीककुंवरजी ने कहा कि बच्चों को यदि संस्कारवान ज्ञानवान बनाना है तो उन्हें बचपन ने सही अच्छे संकार मिले इसका प्रयत्न करना चािहये। जिस प्रकार पौधे की टहनी (लकड़ी) नरम होती तो उसे मोड़ सकते है लेकिन यदि पेड़ की डगाल को मोड़ेंगे तो वह टूट जायेगी लेकिन मुड़ेगी नहीं। हमें बच्चों को पौधो के समान समझकर उन्हें उचित (सही) दिशा में बड़ने के लिये प्रेरित करना चाहिये और बच्चों को जन्म से ही धर्म की भी शिक्षा देनी चाहिये।
धर्मसभा में साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. ने भी अपने विचावर रखे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन पवन जैन (एच.एम.) ने किया।
————–
पापकर्म होने पर प्रायश्चित करे- श्री योगरूचि विजयजी म.सा.
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी स्थित आराधना भवन मंदिर के हाल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जो मनुष्य जैसा कर्म करता है उसे वैसा ही फल मिलता है। जाने अनजाने में पापकर्म होने पर उसका प्रायश्चित यदि हम कर लेते है तो पापकर्म का प्रभाव या तो कम हो जाता है या समाप्त हो जाता है लेकिन प्रायश्चित के भाव शुद्ध होने चाहिये। मन, वचन व काया तीनों से हमें प्रायश्चित की भावना रखनी चाहिये। यदि आप किसी दूसरे जीव को तकलीफ देेंगे, हंसते हुय यदि आप पापकर्म बाधोगे तो उनको फल रोते हुए भुगताना पड़ेगा। इसलिये बुरे कर्म मत करो।
इन्होंने लिया आगम वाचना का धर्मलाभ- शुक्रवार को संतश्री के द्वारा प्रश्न व्याकरण सहित तीन शास्त्रों का आगम वाचना अर्थात इन तीनों शास्त्रों का परिचय एवं महत्व पर व्याख्यान दिया गया। इन तीनों शास्त्रों की आगम वाचना का धर्मलाभ रिखब रांका परिवार, दिनेश कचोलिया परिवार, पारसमल धींग परिवार ने लिया। आगम वाचना के पूर्व इन तीनों परिवारों के द्वारा आगमों की वासक्षेप पूजा की गई। धर्मसभा में संत श्री ने तीनों शास्त्रों की संक्षिप्त जानकारी दी। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन दिलीप रांका ने किया।