
**************************
बच्चो के उज्जवल भविष्य में साइकिल वितरण योजना शासन की महत्वपूर्ण धुरी – उपाध्यक्ष सोलंकी
साइकिल और शिक्षा विकास की एक सीढ़ी – श्रीमती सोलंकी
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
शासन की महत्वपूर्ण योजना निशुल्क साइकिल वितरण अंतर्गत विकासखंड आलोट के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय नारायण मिडिल स्कूल और शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय आलोट का संयुक्त साइकिल वितरण कार्यक्रम नारायण मिडिल स्कूल परिसर में संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में महेंद्र सिंह सोलंकी विक्रमगढ़ उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति अध्यक्ष नगर परिषद आलोट मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम जितेंद्र सिंह सोलंकी एडवोकेट और और पूर्व जनपद प्रतिनिधि द्वारा की गई और विशेष आतिथ्य के रूप में श्री प्रमोद मेहता पार्षद संजय माली और अजातशत्रु परिहार उपस्थित रहे।
नगर परिषद उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने शासन की बच्चों के प्रति निशुल्क साइकिल वितरण योजना से होने वाले लाभ और शासन की अन्य योजनाओं का महत्व प्रतिपादित करते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य में साइकिल वितरण योजना शासन की महत्वपूर्ण धुरी होना बताया मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम सोलंकी ने निशुल्क साइकिल और बच्चों के मध्य शिक्षा के महत्व का तादम्य स्थापित किया जाकर साइकिल और शिक्षा विकास की एक सीढ़ी होना बताया। कार्यक्रम का संचालन खंड एकेडमिक समन्वयक जितेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रधानाध्यापक श्रीमती मीरा डामोर ने और शिक्षक घनश्याम भैसोंटा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शिक्षक गणपत लाल सेठिया ने कार्यक्रम की थीम को बखूबी निभाया। आभार आभार शिक्षक अनूप राठोर ने माना। इस अवसर पर पात्र विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके पालक और शिक्षकगण प्रचेता उपाध्याय जगदीश मालवीया सुनीता शर्मा प्रदीप दवे जन शिक्षक प्रदीप गुप्ता प्रधान अध्यापिका नुसरत खान आरती जादौन सुनीता सेठिया और संगीता जैन आदि उपस्थित रहे।