मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ पुलिस की अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता

 

 

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा निर्देश दिये इसी तारतम्य मे दिनांक 19.09.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व एसडीओपी सीतामऊ श्रीमति निकिता सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के निर्देशन मे सउनि अजय सिंह बघेल व गठित टीम के द्वारा मोरखेड़ा रोड़ से आरोपी केसरसिंह पिता प्रहलाद सिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 50 साल निवासी मोरखेड़ा के कब्जे मे लिये दो प्लास्टिक के कट्टो से कुल 68.2 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब ( बीयर , देशी मसाला , देशी प्लेन , अंग्रेजी) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।

आरोपी से मोके पर ही जप्त शुदा शराब के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते आरोपी द्वारा जप्त शुदा शराब नीतेश बाछड़ा निवासी निरधारी से लेकर आना बताया जो थाना वापसी पर दोनो आरोपीयो के विरूदध अपराध क्रमांक 549/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी सीतामऊ व टीम का विशेष योगदान रहा ।

=====

जप्त मशरुका – 01. पाँवर 10000 बीयर कुल 60 नग

02. मेक्डोल्स कम्पनी के क्वार्टर कुल 07 नग

03. सुपर मास्टर कम्पनी के क्वार्टर कुल 8 नग

04. आँफीसर चौईस कम्पनी के क्वार्टर कुल 9 नग

05. पाँवर कुल स्ट्रांग बीयर कुल 5 नग

06. किंगफिशर बीयर कुल 03 नग

07. देशी मसाला क्वार्टर कुल 74 क्वार्टर

08. देशी प्लेन शराब के क्वार्टर कुल 87 नग

नाम गिरफ्तार आरोपी – केसरसिंह पिता प्रहलाद सिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 50 साल निवासी मोरखेड़ानाम फरार आरोपी – नीतेश बाछड़ा निवासी निरधारी थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}