जिला स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मन्दसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के तत्वाधान में जिला पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के द्वारा 15 सितंबर को मंदसौर के उत्कर्ष विद्यालय हॉल में जिला स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथि अनिल कियावत,अध्यक्षता पत्रकार एवं रेडक्रॉस समिति के डायरेक्टर हेमंत शर्मा, विशेष अतिथि पत्रकार महावीर अग्रवाल, पत्रकार जितेंद्र देवड़ा, पत्रकार लक्ष्मण जटिया एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कोठारी मंचासीन थे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला पेंचिक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष विजय कोठारी ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों एवं बाहर से कोच एवं खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं 18 से 20 अक्टूबर को मंदसौर के मनमोहन वाटिका कौशल्या रिसोर्ट में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की रूपरेखा बताई। आपने कहा कि यह खेल गवर्नमेंट मिनिस्ट्री एवं खेल और कल्याण कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त खेल है इसमें राज्य स्तरीय में विजय खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप का प्रावधान रहता है एवं स्पोर्ट कोटा से नौकरी लगती हैै।अतिथियों ने कहा की इतनी बड़ी संख्या में मंदसौर जिले से खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं इससे यह पता चलता है कि संस्था खेल के प्रति कितनी जागरुक है। सभी अतिथियों ने संस्था बधाई दी एवं संस्था को सहयोग करने का आश्वासन दिया। एवं
प्रतियोगिता में रहे निर्णायक रेफरी सैयद आफताब आलम असलम खान, धवल कुमावत, सोनू मेघवाल, आदित्य चनाल, तुलसी बैरागी, सोनू मेघवाल, कृष्णा गढ़िया, यश हीवे, धवल कुमावत, नेहा रणोदिया असमा बी दीक्षा सेन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
मध्य प्रदेश पैचिक सिलाट के अध्यक्ष अबरार अहमद सचिव अभय श्रीवास ने भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष विजय कोठारी, टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, असलम खान सुनील हीवे ग्वाला, अशोक गहलोत, दिनेश चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश सालवी, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी, शाहिद हुसैन, यशवंत सिंह राठौर श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव गगन कुरील ने किया आभार टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम ने माना। उक्तजानकारी मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी ने दी।