मंदसौरमंदसौर जिला
गायत्री परिवार ने कुबेर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया व परिसर में पौधारोपण भी किया

मंदसौर। गायत्री परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अति प्राचीन कुबेर मंदिर परिसर में साफ-सफाई की। वहां पर व्याप्त गाजर घास को उखाड़ा गया तथा पोलिथीन को एकत्र कर परिसर को साफ किया गया। मंदिर परिसर में श्रमदानियों ने 3 घण्टे श्रमदान कर पूरे परिसर को साफ किया व पौधे लगाये।
गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने कहा कि बारिश के दौरान गंदगी से मच्छर पैदा होते है तथा कई प्रकार की बीमारियां होती है। कुबेर मंदिर परिसर की सफाई के लिये मंदिर समिति एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी ध्यान रखना चाहिये। कुबेर मंदिर अति प्राचीन मंदिर होकर यहां दूर-दूर से लोग आते है तथा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। लेकिन मंदिर परिसर में गंदगी देखकर उनका मन दुखी होता है। मंदिर में साफ सफाई रखना सभी भक्तों का कर्तव्य है। मंदिर समिति मंदिर परिसर में डस्टबिन लगाये जिससे लोग पोलीथीन, फूल आदि उस डस्टबिन में डाले।
रमेश सोनी व हर्ष शर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जुड़कर सफाई अभियान में सहभागिता करें। यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखे।
योगेशसिंह सोम ने कहा कि मिशन 2026 चल रहा है। इसके अंतर्गत नगर में चार अभियान गायत्री परिवार ने चला रखे है। स्वच्छता, जल, पर्यावरण व नशा भारत छोड़ो अभियान।
समाजसेवी दिनेश पोरवाल ने कहा कि जितने भी मंदिर है सभी मंदिर में पौधारोपण का कार्य करना चाहिये जिससे मंदिर परिसर में हरियाली बनी रहे और वातावरण स्वच्छ रहे।
श्रमदान में कादर मंसूरी, रमेश सोनी, हर्ष शर्मा, योगेशसिेह सोम, कन्हैयालाल शर्मा, हरिओम, सुरेश, अरविन्द, शिवम, गिरिश शर्मा, मांगीलाल लक्षकार, बाबूलाल चौहान रिटायर अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने कहा कि बारिश के दौरान गंदगी से मच्छर पैदा होते है तथा कई प्रकार की बीमारियां होती है। कुबेर मंदिर परिसर की सफाई के लिये मंदिर समिति एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी ध्यान रखना चाहिये। कुबेर मंदिर अति प्राचीन मंदिर होकर यहां दूर-दूर से लोग आते है तथा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। लेकिन मंदिर परिसर में गंदगी देखकर उनका मन दुखी होता है। मंदिर में साफ सफाई रखना सभी भक्तों का कर्तव्य है। मंदिर समिति मंदिर परिसर में डस्टबिन लगाये जिससे लोग पोलीथीन, फूल आदि उस डस्टबिन में डाले।
रमेश सोनी व हर्ष शर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जुड़कर सफाई अभियान में सहभागिता करें। यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखे।
योगेशसिंह सोम ने कहा कि मिशन 2026 चल रहा है। इसके अंतर्गत नगर में चार अभियान गायत्री परिवार ने चला रखे है। स्वच्छता, जल, पर्यावरण व नशा भारत छोड़ो अभियान।
समाजसेवी दिनेश पोरवाल ने कहा कि जितने भी मंदिर है सभी मंदिर में पौधारोपण का कार्य करना चाहिये जिससे मंदिर परिसर में हरियाली बनी रहे और वातावरण स्वच्छ रहे।
श्रमदान में कादर मंसूरी, रमेश सोनी, हर्ष शर्मा, योगेशसिेह सोम, कन्हैयालाल शर्मा, हरिओम, सुरेश, अरविन्द, शिवम, गिरिश शर्मा, मांगीलाल लक्षकार, बाबूलाल चौहान रिटायर अधिकारी आदि उपस्थित रहे।