प्रत्येक एकादशी की तरह पुत्रदा एकादशी पर भी मनासा नरेश श्री नरसिंह मंदिर स्थित खाटू श्याम बाबा का दिल्ली कोलकाता से आए फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया दिव्यजोत दर्शन हुए, बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया शाम के समय 7:30 बजे विशेष महा आरती ढोल धमाकों के साथ में की गई विशेष वेडिकेट्स के साथ दर्शन की व्यवस्था की गई महा आरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर मनासा नरेश श्री नरसिंह मंदिर स्थित खाटू श्याम बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों का ताता लगा विशेष भजनों के साथ ताली कीर्तन हुआ एवं ढोल धमाकों के साथ महा आरती की गई अलग-अलग प्रकार के भोग लगाए गए