अपने प्रभु कि भक्ति में इस कदर लीन हुए प्रकाश तिवारी कि 20 लाख “राम” नाम लिख दिए
////////////////////////////
उनका लक्ष्य 1 करोड़ 25 लाख “श्री राम” नाम लिखने के बाद प्रभु इच्छा तक इस क्रम को जारी रखने का
चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं राजस्थान निवासी प्रकाश चन्द्र पिता नारायण तिवारी इस कदर लीन हुए हैं कि लाल स्याही से उन्होंने एक कॉपी में 20 लाख प्रभु श्री राम नाम लिख दिए। लगभग 70 वर्षीय प्रकाश चंद्र पिता राम नारायण तिवारी आमेटा ब्राह्मण पिछले 8 वर्षों से श्री राम नाम अनवरत लिख रहे हैं। और वह लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में 28 कॉपी के पन्नों में श्री राम नाम लिख चुके हैं। जिसमें एक प्रश्न में 6051 शब्द लिखे हैं। वह श्री राम नाम लिखकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
साथ ही वह बताते हैं कि राम नाम ही जीवन का आधार है। 70 वर्ष की आयु में अल सुबह 5:00 बजे उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर वह श्री राम नाम लिखने का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है।
आगे उन्होंने मिडिया से जानकारी देते हुए बताया कि एक बार दुर्घटना में वह बाल बाल बच्चे थे। बताते हैं कि वह एक चमत्कारी था। जब से वह सुबह उठकर के श्री राम नाम लिख करके अपने दिनचर्या के दूसरे कामों को शुरू करते हैं। उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया कि श्री राम नाम का जाप करें। लिखे जीवन में एक दिन इसका फल निश्चित ही मिलेगा। आगे उन्होंने बताया कि श्री राम नाम लिखते रहने से मन को बड़ी शांति मिलती है। एवं बड़े ही आनंद की अनुभूति होती है। लगभग 20 लाख श्री राम नाम शब्द लिख चुके।
प्रकाश चंद्र तिवारी उनका लक्ष्य 1 करोड़ 25 लाख श्री राम नाम लिखने के बाद प्रभु इच्छा तक इस क्रम को जारी रखने का है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को प्रभु श्री राम लिखने के लिए प्रेरित किया है। वह प्रतिदिन 1011 श्री राम लिखते हैं। पिछले 8 वर्षों से उनका यह क्रम निरंतर जारी है। वह अब तक 28 बुक भर चुके हैं।
प्रकाश चंद तिवारी आमेटा ब्राह्मण बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मो. 9589002350