सरकारी तंत्र कि लापरवाही: प्रधानमंत्री आवास योजना का वर्षों से बांट जो रहे हैं गरोठ जनपद के गांव डूंगरखेड़ी के नागरिक
गरोठ। जनपद की ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम डूंगरखेड़ी के नागरिकों को कई वर्षों से सरकारी तंत्र व जन प्रतिनिधि की अनदेखी लापरवाही या कहे पक्षपात के चलते 40 से 45 वर्षों से कच्चे मकान जिनकी दीवारों भी टूटी हुई है ऐसे हालातो में अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।
व्यक्तित ग्राम वासियों के अनुसार कई बार पंचायत में आवेदन देने के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई परिवार के बच्चे व बुजुर्ग गंदगी व जल भराव के चलते गंभीर बीमारी से ग्रसित है बारिश के समय में घरों में पानी भर जाता है जहां देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि 2024 तक देश में कहीं कच्चा मकान नहीं रहे इसके विपरीत पात्र परिवार आज भी विकास को तरस रहे हैं ।
वर्तमान सरपंच के अनुसार पूर्व में जो भी सरपंच सचिव थे उन्होंने कभी इन परिवारों की सुध नहीं ली यहां तक की आवेदन भी आगे नहीं पहुंचाएं मैं खुद चाहता हूं कि इन लोगों को आवास का लाभ प्राथमिकता से मिलना चाहिए अभी आवास के फॉर्म भरे जा रहे हैं मैं प्राथमिकता से इस कार्य को कर रहा हूं शासन प्रशासन सहयोग करें ।
कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर दिया ज्ञापन
सभी ओर से हताश को परेशान होकर ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया व समस्या का शीघ्र निराकरण हो इसकी मांग की डिप्टी कलेक्टर ने आश्वासन लेते हुए कहा कि आपकी जो समस्या है उसके निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी गरोठ को भेज दिया गया है निराकरण होगा ।
इस अवसर पर सरपंच पुत्र घनश्याम यादव, कमलेश यादव, मोहनलाल मोहनलाल यादव, विनोद यादव, लालचंद यादव, शोभाराम यादव, शंकर लाल यादव, गोविंद लाल यादव, प्रभु लाल यादव, नाथू लाल यादव, हरिओम यादव, अंकित यादव, मदन लाल यादव, रतन लाल यादव, गोवर्धन यादव, दिलीप यादव, राधेश्याम यादव, सज्जन बाई यादव, भगत बाई यादव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।