समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 16 मार्च 2023

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया
रतलाम 15 मार्च 2023/ विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को जनपद पंचायत सैलाना में आयोजित किया गया जिसमें एक संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई चारेल थी। अध्यक्षता सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग रतलाम श्रीमती जयमाला संघवी द्वारा की गई।
स्वागत उद्बोधन जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चोधरी द्वारा देते हुए विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के संबंध में जानकारी दी गई तथा उपस्थित अतिथियों, उपभोक्ताओं का स्वागत किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मंडवारिया ने खाद्य में मिलावट एम पैकिंग वस्तुएं खरीदते समय किस प्रकार की सावधानी बरते, की जानकारी दी।
सहायक नियंत्रक नापतोल श्री नसीमुद्दीन खान द्वारा संगोष्ठी में उपभोक्ताओं को नापतोल विभाग से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने भी क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए बताया। एसडीएम श्री मनीष जैन ने उपभोक्ताओं को बाजार से वस्तु खरीदते समय बिल की अनिवार्यता के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चांदी और सोने में मिलावट के संबंध में अधिक शिकायतें मिल रही है। इस संबंध में भी जांच कराई जाए। नापतोल निरीक्षक कृषि उपज मंडी सैलाना में तोल कांटों की जांच हेतु शिविरों का आयोजन करें। उपभोक्ता अपनी शिकायतें उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर1 916 पर दर्ज कराएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग रतलाम की सदस्य श्रीमती जयमाला संघवी ने कहा कि आजकल उपभोक्ता ऑनलाइन वस्तुएं बुलाते हैं उसमें सावधानी रखना चाहिए। उपभोक्ता ई दाखिला के माध्यम से ऑनलाइन उपभोक्ता आयोग में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण आयोग रतलाम में लोग अपना वाद सीधा दायर कर सकते हैं जिसमें किसी भी वकील की आवश्यकता नहीं होती है।
इस दौरान नागपुर विभाग खाद्य औषधि प्रशासन, संचालक गैस एजेंसी द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। गैस एजेंसी संचालक श्री भंवर सिलावट द्वारा उपभोक्ताओं को गैस सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। संचालन श्री नसीरुद्दीन खान द्वारा किया गया। आभार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री कादंबिनी धकाते ने किया।
===================================
इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन जारी
रतलाम 15 मार्च 2023/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीजनल इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रदेशों में इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की सूचना प्राप्त हुई है इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ वीजिंग साउण्ड शामिल हैं।
डॉ. ननावरे ने बताया कि इन्फ्लूएंजा सब टाइप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोऐं, मास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, मुंह और नाक को ढंकें, छींकते और खांसते समय मुंह को ढंक कर रखें, अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें, हाथों से बार-बार आंख और नाक को छूने से बचें, पैरासिटेमॉल टेबलेट का सेवन बुखार और बदन दर्द में करें। कोरोना संक्रमण के समय जारी गाइडलाइन का पुन: अनुसरण करें, स्वयं सुरक्षित रखें और परिवार को भी सुरक्षित करें।
सीएमएचओ ने बताया कि इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या न करें, हाथ न मिलायें, छू कर अभिवादन न करें, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, दूसरों के साथ नजदीक बैठकर भोजन ग्रहण न करें, एन्टीबायोटिक औषधि का सेवन बिना चिकित्सक के परामर्श के न करें।
====================================
जिले में 16 एवं 17 मार्च को होगा अन्न उत्सव का आयोजन
रतलाम 07 मार्च 2023/ शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 16 एवं 17 मार्च को प्रातः 9.00 बजे से जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि वह सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित करें।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 16 एवं 17 मार्च को सतर्कता समिति के नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह मार्च 2023 का नियमित खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि उनके द्वारा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी।
उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई हो तो जिला स्तरीय पीडीएस हेल्पलाइन नंबर 07412–270414 पर अपनी शिकायत कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते हैं।
====================================
जिले में लाडली बहना योजना का लाभ देने के लिए ईकेवाईसी खाता आधार से लिंक करने आदि कार्य तेजी से जारी
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने मैदानी क्षेत्रों में पहुंचकर किया निरीक्षण
रतलाम 15 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना का जिले में सफल क्रियान्वयन करने के लिए महिलाओं के बैंक खातों का अपडेशन, ईकेवाईसी बैंक खातों को आधार से लिंक करने तथा डीबीटी इनेबल की कार्रवाई तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा बुधवार को जिले के मैदानी क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। लाडली बहना योजना की कार्रवाई का निरीक्षण किया। मैदानी अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्रीमती भिडे ने बुधवार को आलोट की ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा, मनुनिया, भूतिया, कछालिया तथा बगुनिया आदि ग्रामों में पहुंचकर कार्रवाई देखी। 20 मार्च तक संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। लाडली बहना योजना क्रियान्वयन के अलावा सीईओ श्रीमती भिड़े ने ग्राम पंचायतों में विश्व के दृष्टिगत पेयजल व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। सरपंच और सचिवों से चर्चा की। माह जून तक पेयजल की पुख्ता व्यवस्था के लिए वर्तमान जल स्त्रोतों के अलावा आवश्यकता की स्थिति में वैकल्पिक जल स्त्रोतों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने ग्राम पंचायतों के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। सांगाखेड़ा मे रोटी एवं मूंग की दाल बनाई गई थी परंतु मीनू के अनुसार राजमा और टमाटर की सब्जी नहीं बनाई। इस पर सीईओ ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। भोजन बनाने वाले स्वयं सहायता समूह को चेतावनी दी। सांगाखेड़ा में यह भी पाया कि ग्रामीणों द्वारा शाला परिसर में उखेड़े बना रखे हैं। तहसीलदार ताल को तत्काल उखेड़े हटाने के निर्देश दिए। भूतिया के मिडिल स्कूल में शौचालय नहीं पाया गया, इस पर संज्ञान लेते हुए सीईओ द्वारा तत्काल जिला परियोजना समन्वयक को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि स्कूल में शौचालय की तत्काल स्वीकृति एवं अन्य कार्रवाई पूर्ण करके काम शुरू कराया जाए।
ग्राम सांगाखेड़ा, भूतिया, काजाखेड़ी में स्कूलों, आंगनवाड़ी में पेयजल व्यवस्था विद्युत पंप की खराबी के कारण बंद पाई गई जिस पर सीईओ ने तत्काल कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दूरभाष करके निर्देशित किया कि खराब विद्युत पंप तत्काल सुधरवाई जाएं। इस दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री राजेश पाटीदार तथा जनपद आलोट के सीईओ श्री आर. के. वाक्तरिया मौजूद रहे।
====================================
नामांतरण हेतु रजिस्ट्री के 7 दिवस के भीतर आवश्यक दस्तावेज के साथ तहसील कार्यालय न्यायालय में उपस्थित हो
रतलाम 15 मार्च 2023/ शहर तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया ने बताया है कि शासन की मंशा अनुसार त्वरित नामांतरण हेतु रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री कराए जाने के बाद संपदा पोर्टल के तहत पंजीयन की जानकारी उनके कार्यालय में ऑनलाइन नामांतरण हेतु प्राप्त हो जाती है परंतु मूल दस्तावेजों के अभाव में नामांतरण कार्रवाई प्रभावित होती है। इसलिए अनुरोध किया गया है कि भूमि की रजिस्ट्री करवाए जाने के साथ दिवस के भीतर समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ तहसील रतलाम शहर के राजस्व न्यायालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो या किसी माध्यम से दस्तावेज न्यायालय को उपलब्ध करा दें ताकि आवश्यक परीक्षण उपरांत सकारात्मक रूप से समस्याओं का निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में किया जा सके।
====================================
निजी गोडाउन संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
रतलाम 15 मार्च 2023/ निजी गोडाउन संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 15 मार्च को आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन कार्यालय रतलाम द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में सुरक्षा किट, उपचार तथा वैज्ञानिक पद्धति से उचित रखरखाव समझाया गया।
जिला कार्यालय के करमदी परिसर में आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन उज्जैन श्री डी.के. हवलदार ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई श्री शुभम भरने, जिला विपणन अधिकारी श्री योगेश मालवीय, रतलाम के समस्त शाखा प्रबंधक एवं निजी गोडाउन संचालक उपस्थित हुए।
====================================
दिव्यांग विद्यालय में 1 अप्रैल से सेरेब्रल पॉलसी से ग्रसित बच्चों के लिए
फिजियोथेरेपी की व्यवस्था नि:शुल्क
रतलाम 15 मार्च 2023/ रतलाम में जन चेतना परिषद द्वारा संचालित बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग विद्यालय में नवीन सत्र 2023-24 से सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चों के लिए नि:शुल्क फिजियोथेरेपी की व्यवस्था रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से प्रारंभ की जा रही उक्त व्यवस्था में जिले के शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त 15 वर्ष तक के बच्चों की निशुल्क व्यवस्था होगी।
====================================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
बाजना में ढाई सौ से अधिक जोड़ों का विवाह 16 मार्च को
रतलाम 15 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत जिले के बाजना में 16 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाने वाला है जिसमें 257 जोडे वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। योजना में राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जोड़े को 55 हजार रूपए की सहायता दी जाती है। इसमें 38 हजार रूपए की वैवाहिक सामग्री तथा शेष राशि वधु को दी जाती है। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि 17 मार्च को जिले के सैलाना में मुख्यमंत्री योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन होगा जिसमें 207 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।
====================================
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
रतलाम जिले के 300 यात्री रामेश्वरम तीर्थ यात्रा का लाभ प्राप्त करेंगे
यात्रा 25 मार्च से, इच्छुक व्यक्ति आवेदन करें
रतलाम 15 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले के 300 यात्रियों को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा का लाभ आगामी दिनों प्राप्त होगा। जिले से 25 मार्च को यात्रा प्रारंभ होगी, यात्रा 30 मार्च तक रहेगी। यात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक व्यक्ति अपनी संबंधित स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम में आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि तीर्थ दर्शन यात्रा संबंध में संबंधित नगरीय तथा जनपद निकायों को अपने क्षेत्र के यात्रियों की आवेदन प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रियों का चयन लॉटरी सिस्टम से होगा। योजना में वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट है। जो आयकरदाता नहीं है उनको नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री जैसे कंबल, चादर, तोलिया, साबुन, कंघा, दवाइयां, दाढ़ी बनाने का सामान साथ में रखें। यात्री अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं पूर्ण कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति अनिवार्य रूप से रखेंगे।
आवेदक एक या एक से अधिक स्थान की यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं परंतु वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। अगर लॉटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा हेतु आवेदक का चयन होता है तब जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है, उसी स्थान के लिए उसे चयनित समझा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति का चयन किसी यात्रा के लिए हो जाता है और यदि उसके पश्चात आयोजित होने वाली यात्रा की चयन सूची में भी उसका नाम है तब बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जाएगा। आवेदन अपने निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय में जमा की जा सकेंगे।
========================