मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 सितंबर 2024 बुधवार

////////////////////

जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरिम से किया गया

जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा

मंदसौर 17 सितंबर 24/ स्वच्छता ही सेवा – 2024 अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधामंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी, राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सम्‍बोधन को देखा एवं सुना। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्‍यक्ष श्री बंसत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, सभी जिलाधिकारी, स्‍वच्‍छता कर्मी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। इस दौरान पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया। स्‍वच्‍छता कर्मियों का सम्‍मान किया गया। कार्यक्रम के पश्‍चात श्रमदान किया गया।

——-

विश्वकर्मा जयंती पर मन्दसौर के 5 वाहन चालकों का सम्मान हुआ

मन्दसौर 17 सितम्बर 24/ एम.पी. ट्रांसको की अनुपम पहल मंदसौर में 05 वाहन चालको का विश्वकर्मा जयंती पर सम्मानित किया गया है । एम.पी. ट्रांसको के फील्ड कार्मिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आग उगलती गर्मी, कड़कड़ाती ठंडी या मूसलाधार बारिश जैसी किसी भी विषम परिस्थिति में साथ देने वाले कंपनी के वाहन चालकों के साथ आउटसोर्स एवं निजी वाहन चालकों के समर्पण, कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा को स्वीकार कर, उनके कार्य के महत्व को मान्यता देने के लिए एम.पी. ट्रांसको ने मंदसौर समेत प्रदेश भर में पहली बार भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इन वाहन चालकों को सम्मानित कर एक अनुपम पहल की है। मुख्य अभियंता श्री ए.बी. गुप्ता की परिकल्पना पर मध्यप्रदेश में मंदसौर सहित एम.पी. ट्रांसको के सभी 51 वृत एवं संभागीय स्तर के कार्यालयों में यह अनूठा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मंदसौर में 05 वाहन चालकों समेत प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको ने 396 वाहन चालकों का अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। प्रबंध संचालक इंजीनियर श्री सुनील तिवारी ने कहा कि ट्रांसमिशन लाइन हो या सब स्टेशन, किसी भी इमरजेंसी में जल्द से जल्द और सम्पूर्ण सजगता, सतर्कता व सुरक्षा के साथ मेंटेनेंस टीम को कार्य स्थल पर पहॅुचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले ये वाहन चालक साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि इनके कारण ही मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी न्यूनतम संभव समय में इमरजेंसी के अपने कार्य पूरा करने में सफल होती रही है।

———-

आपूर्ति विभाग द्वारा भानुपरा में कार्यवाही करते हुए कुल 15 घरेलू गैस सिलेंडर किये जप्‍त

मंदसौर 17 सितंबर 24/ जिला आपूर्ति अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी उपखंड गरोठ द्वारा कार्यवाही करते हुए अम्बिका बस सर्विस सेंटर भानपुरा से 5 एवं भानपुरा-3 स्थित विकास तिवारी के प्रतिष्‍ठान से अवैधानिकरूप भंडारित 10 नग सिलेंडर जप्‍त किये गए।

———

तीन संस्‍थाओं से लिये सेम्‍पल में अमानक पाये जाने पर लगाया जुर्माना

अमूल एवेरी टाईम पर 1 लाख रू, तलेरा ओवरसिंस पर 55 हजार रू व राधाकृष्‍ण दुध डेयरी पर 1 लाख रू का जुर्माना लगाया

मंदसौर 17 सितंबर 24/ अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के त‍हत तीन संस्‍थाओं से लिये सेम्‍पल में अमानक पाये जाने पर अमूल एवेरी टाईम गरोठ, तलेरा ओवरसिंस 38 औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर एवं श्री राधाकृष्‍ण दुध डेयरी गरोठ पर जुर्माना लगाया गया। जिसमें अमूल एवेरी टाईम गरोठ से स्‍लाईस ब्रेड में अमानक पाये जाने पर जितेन्‍द्र पिता दिनेशचंद्र पोरवाल 1 लाख रूपये, तलेरा ओवरसिंस 38 औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर से धनिया पावण्‍डर में अमानक पाये जाने पर सुनील पिता रामलाल जाटव 55 हजार रूपये एवं श्री राधाकृष्‍ण दुध डेयरी गरोठ से दूध व मिल्‍क पावण्‍डर के सेम्‍पल में अमानक पाये जाने पर पंकज पिता लक्ष्‍मीनारायण पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।

——–

कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन 10 अक्‍टूबर तक करें

मंदसौर 17 सितंबर 24/ परियोजना संचालक आत्‍मा मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना के तहत वर्ष 2023-24 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍य एवं कृषि अभियांत्रिकी) के प्रति विकासखंड 05 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिनकी प्रति पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये एवं जिले में 05 सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तथा 05 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये दिये जाने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इसके लिए कृषकों द्वारा खेती में अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी संबंधित गतिविधियों के आधार पर इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह अपने आवेदन कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी, बी.टी.एम., ए.टी.एम. विकासखंड मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। सहयोगी विभागों के आवेदन सम्बंधित विभागों के कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 10 अक्‍टूबर 2024 है।

———

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}