जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर खाचरोद शहर में निकला भव्य जुलूस हाथों में झंडे लेकर नारे लगाते हुए निकले मुस्लिम समुदाय
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर खाचरोद शहर में निकला भव्य जुलूस
हाथों में झंडे लेकर नारे लगाते हुए निकले मुस्लिम समुदाय, इस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर की एक मुस्लिम नौजवान कमेटी के द्वारा 5 बेटियो का निकाह कर उन्हे विदाई भी दी गई
रिपोर्ट असलम खान – संस्कार दर्शन, खाचरोद
✍🏻मुस्लिम समाज ने सोमवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी मनाया
इस मौके पर शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। लोग हाथों में झंडा लिए नारे लगाते हुए और दुरूद शरीफ पढ़ते हुए चले।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सात सवार से शुरू होकर पुराना थाना,सदर बाजार,चबूतरा, रतलाम रोड,से पुनः पुराना थाना पहुंच कर रावत पथ(डाबरा) पर जुलूस का समापन किया गया ।
जगह-जगह जुलूस का हुआ स्वागत
शहर भर में जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों सहित अन्य समाजजन ने जुलूस का स्वागत किया गया जुलूस में खाचरोद शहर के काजी गुलजार मोइनुद्दीन साहब मस्जिदो के इमाम व मदनी मस्जिद के इमाम सहित हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए।
इस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर की एक मुस्लिम नौजवान कमेटी के द्वारा 5 बेटियो का निकाह कर उन्हे विदाई भी दी गई
पाचो बेटियो को रकम दहेज व अन्य सामग्री के साथ विदा की गई
