
कोटा। मंडल के गंगापुर सिटी स्टेशन पर अधोसंरचना कार्य के चलते ब्लाक लिया गया है। जिस कारण अजमेर से गंगापुर सिटी की के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 09605/09606 अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर दिनांक दिनांक 18 जून से 20 जून तक अजमेर से जयपुर के बीच चलेगी अर्थात जयपुर से गंगापुर सिटी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा ने बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है क्योंकि विकास हेतु कार्य किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों,139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।