खेजड़िया टूर्नामेंट का हुआ समापन -फाइनल मुकाबले में घसाई को 7 विकेट से हराकर खेजडी़या टीम पुरस्कार कि हकदार बनी

खेजड़िया टूर्नामेंट का हुआ समापन -फाइनल मुकाबले में घसाई को 7 विकेट से हराकर खेजडी़या टीम पुरस्कार कि हकदार बनी
राहुल वेद –
खेजड़ीया। शाबाश खेजड़िया क्रिकेट टीम शाबाश फाइनल मुकाबला खेजड़िया वर्चस्व घसोई की टीम का खेला गया कहते है क्रिकेट का रंग,जुनून ही अलग होता है खेजड़िया के युवा बल्लेबाजो मैं प्रतिभा की कोई कमी नही दिखी घसोई की टीम ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 10-10 ओवर के मैच में घसोई की टीम 66 रनों पे ही ऑलआउट हो गई खेजड़िया कि घातक गेंदबाजी के आगे एक के बाद एक बल्लेबाज पैवेलियन की ओर चलते बने फिर खेजड़िया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआत अच्छी सधी हुई कि ओर मैदान के चारो ओर रन बटोरे बाकी का काम निचले क्रम के बल्लेबाजों ने चौके ,छक्के जड़कर घसोई के गेंदबाजों को घराशाही कर दिया, रन बनाये ओर मैच को 7 विकेट से जीत लिया, विजेता टीम ने ट्रॉफी ,कप पुरुस्कार अर्जित किया पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैंच नही हारने का खेजड़िया टीम ने कीर्तिमान बनाया।