दाऊदी बोहरा समाज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज ने शेख मुर्तजा सईद की सदारत अगवानी में भव्य जुलुस समारोह निकला
“साबिर पटेल”
सीतामऊ। प्रतिवर्षा अनुसार नगर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है। बोहरा समाज ने आज ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया मुस्लिम समाज कल यह त्यौहार मनाएगा।
इसी तारतम्य में आज जुलूस का आयोजन बस स्टैंड सीतामऊ से लदुना चौराहा, राजवाड़ा चौक ,आजाद चौक, लोहारी चौक तालाब चौक होता हुआ बोहरा मस्जिद पर समापन हुआ।जुलूस में सबसे आगे छोटे बच्चे तिरंगा एवं इस्लामी झंडा लेकर कतारबद्ध चल रहे थे।उसके पीछे जमाली स्काउट बेंड सुवासरा अपनी मधुर स्वर लहरिया बिखेर रहा था।
सबसे अंत में बोहरा समाज जन पारंपरिक वेशभूषा मैं अनुशासित होकर ईद मिलादुन्नबी के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज ने शेख मुर्तजा सईद की सदारत अगवानी में भव्य जुलुस समारोह निकाला गया जो जुलुस बस स्टैंड से प्रारंभ होकर लदुना चौराहा होते हुवे नगर परिषद लुहारी चोक आजाद चौक सदर बाजार एवं प्रमुख मार्गो से होते हुए तालाब चोक से बोहरा मज्जिद में पहुंचा जहा पर मदरसे के बच्चो ने नात पड़ी एवं शेख मुर्तजा सईद को स्काउट द्वारा सलामी दी गई ईद मिलादुन्नबी के जुलुस में सामिल शेख सादिक अली शेख तुर्राफ़ अली शेख शब्बीर हुसैन शेख हुसैन मुल्ला जाफर अली मुल्ला बुरहानुद्दीन हकीम मुकाती मुर्तजा (बाबू बोहरा) युसूफ अली अदनान अली अब्दुल तय्यब मुस्तफा अब्बास मुकाती असगर बोस सब्बीर जिन वाला सहित जुलुस में सामिल थे
जुलूस का नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में अरुण सोनी सरकार छोटू परमार सभापति विजय गिरोठिया सभापति विवेक सोनगर मुकेश चोरडिया सहित ने पुष्प वर्षा कर व तालाब चौक सीतामऊ पर गुलाम-ए-मुस्तफा तंजीम के द्वारा पुष्प वर्षा कर पुष्पहारो से जुलूस में शामिल आमील शेख मुर्तजा सईद,व बोहरा समाज के वरिष्ठ जनों का स्वागत किया गया।मस्जिद में मजलिस के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जुलुस के दौरान स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।