भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलामल्हारगढ़

वीर तेजाजी महाराज मंदिर कुम्हारी ओर मल्हारगढ की निकली शोभायात्रा

 

बड़वाले बावजी सेवादार,सद्भावना समिति,प्रेस क्लब ने किया शोभायात्रा का भव्य स्वागत

मल्हारगढ/ तेजा दशमी पर वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर गांव कुम्हारी ओर मल्हारगढ मंदिर समिति द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा का बड़वाले बावजी के सेवादार, सद्भावना समिति, प्रेस क्लब सहित कई संगठनों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । शोभायात्रा के साथ श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने पर लोटन यात्रा भी की । कल शुक्रवार 13 सितंबर को वीर तेजा दशमी के अवसर पर मल्हारगढ़ से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित चमत्कारिक वीर कालेश्वर तेजाजी महाराज के मंदिर ग्राम कुम्हारी में भव्य महाप्रसादी भंडारे का आयोजन होगा आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो तेजाजी के भक्त दर्शन लाभ लेंगे बता दे की वीर चमत्कारी कालेश्वर मंदिर की महिमा इतनी भारी है कि यहां पर जहरीले जानवर के काटे हुए व्यक्ति आते हैं जो स्वस्थ हो जाते हैं। यहां आकर मंदिर की परिक्रमा लेने और भभूति खाने मात्र से ही आराम पहुंचता है और वह जल्द स्वस्थ हो जाता है आज तक यहां से कोई जहरीले जानवर का काटा हुआ व्यक्ति निराश होकर नहीं गया है। मल्हारगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो लोग यहां से स्वस्थ होकर गए हैं।यहां लोग रोते हुए आते हैं और हंसते हुए जाते हैं।इस मंदिर और इस स्थान की महिमा ही निराली है प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी तेजा दशमी के अवसर पर मल्हारगढ़ देवनारायण मंदिर देवराज चौक से प्रातः 11:00 भव्य विशाल शोभा यात्रा का आयोजन होगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए ग्राम कुम्हारी पहुंचेगी जहां महा आरती के पश्चात विशाल भंडारे भोजन प्रसादी का आयोजन होगा,जिसमें सैकड़ो भक्त शामिल होंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे। जानकारी मंदिर समिति अध्यक्ष शंभू लाल गिरी गोस्वामी मल्हारगढ़ ने दी।

इस अवसर पर भाजपा महामंत्री राजेश दिक्सित, प्रेस क्लब संरक्षक राधेश्याम बैरागी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक दक,मुख्य सेवादार राजेन्द्र पूरी गोस्वामी, विष्णुगिरी गोस्वामी, रमेश विजयवर्गीय,पत्रकार गोपाल मालेचा,पत्रकार दरबार सिंह, मंगल लोहार, दशरथ पाटीदार, हरीश केशरिया, गोरधन केशरिया, सीताराम सोनावत, अरविंद केशरिया,हेमंत लौहार, रंगलाल धनगर, विकास प्रजापति, राहुल लौहार सहित कई सेवादार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}