
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी
रतलाम/इंदौर – पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल परिक्षेत्र में रेल यात्रियों कि सुविधा में बेहतरी लाने के लिए नवगठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक सोमवार को डीआरएम कार्यालय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीआरएम रतलाम रजनीश कुमार, सीनियर डीसीएम हीना केवलरामानी ने रेलवे मे चल रहें विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं बढ़ोतरी के लिए हो रहे कामों से अवगत कराया।
रतलाम, उज्जैन, झालावाड़, कोटा जिले के रेल यात्रियों, डेली यात्रा करने वाले अप-डाऊनर्स कि मांग उठाते हुए रेलवे अप-डाऊनर्स प्रोगेसिव वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सैन के निर्देश पर एसोसिएशन कि ओर से संभागीय अध्यक्ष पंकज सोनी ने मीटिंग में प्रतिनिधित्व किया ओर बताया कि प्रतिदिन भिखारियों, किन्नरों द्वारा अवैध वसूली, गंदी गालियां देकर महिलाओं, यात्रियों को परेशान किया जा रहा है, ट्रेनों कि स्वच्छता मे सुधार लाने, छोटे शहरों कि कनेक्टिविटी के लिए उज्जैन से कोटा, इंदौर से कोटा, रतलाम से कोटा के मध्य इंटरसिटी शुरू करने, खाटूश्यामजी के भक्तों कि लोकप्रिय कोटा-सिरसा एक्सप्रेस को आलोट, नागदा होकर इंदौर तक चलाने, कोटा नागदा मेमू को नागदा बीना एक्सप्रेस से लिंक देने, कोटा से नागदा के मध्य शाम के समय पेसेंजर ट्रेन चलाने, बायोटायलेट को स्टेशनों पर लगाने, जनरल टिकट खिड़की पर आटोमेटिक वेंडिंग मशीन लगाने, अधिक से अधिक मेमू ट्रेन चलाने जैसी अतिआवश्यक यात्रियों से जुड़ी मांगों को प्रमुखता से बैठक में रखा।
जिस पर रतलाम मंडल के डीआरएम ओर संबंधित अधिकारियों ने संभागीय अध्यक्ष पंकज सोनी को यथोचित कार्यवाही कर यात्री हित में उचित सुविधाएं देने हेतु आश्वस्त किया।