भारतीय किसान संघ गरोठ द्वारा सोयाबीन की उपज का दाम बढ़ाने को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
शामगढ़-
किसानों की उपज का दाम नहीं बढ़ पाने के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है लेकिन इतनी मंहगी उपज के बाद भी आज भी सोयाबिन का भाव 4000-4200 का भाव किसानों को मिल पा रहा है। जिसके चलते किसान हताश हो जाता है, जिसके चलते किसान कर्जदार भी हो जाता, इतनी मंहगी उपज फसल पैदा करने में।क्यो कि हर वर्ष खाद, दवाई, बीज के भाव में बढ़ोत्तरी हो रही है। तथा इस मंहगाई के चलते किसानो को वाजिब दाम नहीं मिलने के कारण खडी उपज सोयाबीन फसल को नष्ट कर रहा है।
सोयाबीन का उपज का भाव 6000 हजार रूपये प्रति क्विटल किया जावे ताकि किसान को इस मंहगाई के चलते अपनी उपज पैदावार में किसी प्रकार की कठिनाईयो का सामना न करना।
आपको बता दें कि सोयाबीन के भाव में गिरावट के चलते कई सफल किसानों ने अपनी खड़ी फसल को नष्ट कर दियाऔर सोयाबीन फसल को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कीउक्त मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री के नामभारतीय किसान संघ के बैनर तले तहसीलदार किरण गहलोत शामगढ़ को सोपा गया। ज्ञापन से पूर्व नारेबाजी की गई एवं किसानो के समर्थन मे विचार रखे गए।
इस अवसर पर कृपाल सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष, रघुनंदन पाटीदार, बालमुकुंद चौधरी, नेन सिंह सिसोदिया, निहालचंद पाटीदार, अर्जुन सिंह सिसोदिया, गुमान सिंह, बाबूलाल धाकड़, भंवरलाल कच्छावा, शिवनारायण धाकड़, मदन सिंह, शंभू सिंह, राम सिंह, नारायण सिंह, शंकर लाल, बालाराम शर्मा, भवानी शंकर, रामलाल, श्याम सिंह, हजारीलाल पाटीदार, आदि किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, ज्ञापन का वाचन बालमुकुंद चौधरी द्वारा किया गया।