साखतली में विद्युत करंट से दो भैंसों कि मौत, विद्युत विभाग ने बनाया पंचनामा
===============
साखतली। गांव के किसान पशुपालक के चराने जातें समय रास्ते में बिजली तार टूटा होने से दो भैंसे तार को छूकर निकलने से उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के भोपाल सिंह पिता सामंत सिंह राठौर की दो भेंसे पशु चराने जाने दौरान रास्ते में बिजली का तार टूटा हुआ था, जिसमें विद्युत प्रभावित हो रही थी। उक्त तार से छू कर दोनों भैंसें निकली जिससे करंट लगकर वहीं मृत्यु हो गई। भैंसों कि मृत्यु पर विद्युत विभाग को सूचना दी गई
जिस पर विद्युत वितरण कंपनी के जेई अमित शर्मा लाईनमैन राजेंद्र जी ने सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीपाल सिंह, भोपाल सिंह कि मौजूदगी में पंचनामा बनाया।
पशुपालक किसान भोपाल सिंह राठौर ने बताया कि मैं अपनी भैंसों को चराने के लिए ले जा रहा था कि दो भैंसे आगे चल रही थी एक भैंस तार से छू कर निकली और करंट लगा दुसरी भी पास चली गई थी उसको भी करंट लगा ऐसे में दोनों भैंसें वहीं तड़प तड़प कर मर गई। फिर मेरे द्वारा बाकी भैंसों को अलग कर घटना कि जानकारी लाईनमैन को दी।